आज हम आपको यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका यूट्यूब पर चैनल है और आप यूट्यूब पर विडियो बनाते है तो ऐसे में अक्सर आपने सोचा होगा की हमने यूट्यूब से किस वक्त कौनसा प्ले बटन मिलता है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

YouTube Play Button Kab Milta Hai

यूट्यूब एक बहुत ही बड़ा विडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है एवं यह अपने क्रिएटर को सब्सक्राइबर के आधार पर सिल्वर प्ले बटन से लेकर लाल प्ले बटन तक प्रदान करता है एवं जब आपके चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर हो जाते है तो इसके बाद आप सिल्वर प्ले बटन के लिए आवेदन कर सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Short Video Viral Kaise Kare? जानिए सबसे बेहतरीन तरीका

यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है

यूट्यूब पर कब कौनसा प्ले बटन मिल सकता है यह कई अलग अलग कारको के ऊपर निर्भर करता है, हालांकि इसमें आपके सब्सक्राइबर बहुत ही महत्वपूर्ण होते है, आपके चैनल पर इतने ज्यादा सब्सक्राइबर होगे आपको प्ले बटन मिलने की संभावना उतनी ही ज्यादा बढ़ जायगी, हम आपको यूट्यूब के सभी प्ले बटन के बारे में बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

सिल्वर प्ले बटन कब मिलता है

यह यूट्यूब कंपनी के द्वारा अपने क्रिएटर को दिया जाने वाला सबसे पहला रिवार्ड है एवं जिन क्रिएटर के चैनल पर 1 लाख या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाते है उन क्रिएटर को सिल्वर प्ले बटन प्रदान किया जाता है, इस बटन का कलर सिल्वर कलर का होता है इसलिए इसे सिल्वर प्ले बटन कहा जाता है एवं आज के समय में हजारो क्रिएटर के पास सिल्वर प्ले बटन उपलब्ध है.

silver play button

गोल्ड प्ले बटन कब मिलता है

इस बटन का रंग सोने जैसा यानी की गोल्ड होता है इसलिए इसको गोल्ड प्ले बटन के नाम से जाना जाता है, जब आपके चैनल पर 10 लाख यानि की 1 मिलियन या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाते है तो इसके बाद आप गोल्ड प्ले बटन के लिए आवेदन कर सकते है.

gold play button

डायमंड प्ले बटन कब मिलता है

यह दिखने में बहुत ही आकर्षक होता है एवं यह प्ले बटन डायमंड की तरह दिखाई देता है इसलिए इसे डायमंड प्ले बटन के नाम से जाना जाता है, इस बटन के लिए आप तभी आवेदन कर सकते है जब आपके चैनल पर 1 करोड़ (10 मिलियन) या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर हो जाते है, अर्थात आप यह मान सकते है की जो बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय चैनल है उन्हें यह रिवार्ड प्रदान किया जाता है.

diamond play button

रूबी प्ले बटन कब मिलता है

यह एक विशेष प्रकार का अवार्ड है जो 5 करोड़ (50 मिलियन) सब्सक्राइबर पुरे करने वाले क्रिएटर को दिया जाता है एवं इस प्ले बटन को चैनल के अनुरूप डिजाईन किया जाता है इसलिए इस प्ले बटन का रंग निश्चित नहीं होता, अगर किसी क्रिएटर ने 50 मिलियन सब्सक्राइबर पुरे कर लिए है तो इस स्थिति में वो रूबी प्ले बटन के लिए आवेदन कर सकता है.

youtube ruby play button

यूट्यूब के द्वारा दिए जाने वाले रिवार्ड में रूबी पलट बटन सबसे ज्यादा पॉपुलर और लोकप्रिय माना जाता है एवं यह प्ले बटन यूट्यूब के बड़े और लोकप्रिय चैनल को दिया जाता है, इस प्ले बटन को प्राप्त करने के लिए आपको अपने चैनल पर 5 करोड़ या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर पुरे करने होते है एवं अब तक कई क्रिएटर को रूबी प्ले बटन प्राप्त हो चूका है.

यूट्यूब प्ले बटन कैसे मिलेगा

अक्सर जब किसी क्रिएटर के चैनल पर एक लाख या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर पुरे हो जाते है तो उस वक्त उस क्रिएटर के मन में यह सवाल जरुर आता है की हमे यूट्यूब का प्ले बटन कैसे मिलेगा एवं क्या हमे इसके लिए आवेदन करना होगा या फिर यह अपने आप ही हमे प्राप्त हो जायेगा, तो हम आपको बता दे की इसके लिए आपको आवेदन करना होता है.

जब आपका चैनल 1 लाख या इससे ज्यादा सब्सक्राइबर पुरे कर लेता है तो इसके बाद यूट्यूब की तरह से आपको एक ईमेल भेजा जाता है जिसमे एक रेडीम कोड होता है, उस रेडीम कोड का उपयोग करके आप प्ले बटन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है एवं जब आप इसके लिए आवेदन करते है तो इसके बाद प्ले बटन प्राप्त होने में आपको 2 सप्ताह से लेकर 4 सप्ताह तक का समय लग सकता है.

यूट्यूब प्ले बटन का क्या फायदा है

यूट्यूब प्ले बटन के कई अलग अलग प्रकार के फायदे है, यह एक अवार्ड के रूप में होता है जो आपको अपनी कड़ी मेहनत पर दिया जाता है एवं इसके माध्यम से आप अपने यूजर को बता सकते है की आप कितने बड़े क्रिएटर है एवं यह आपके आत्मविश्वास को बढाने में भी मदद करता है जिससे की आप यूट्यूब पर पहले से ज्यादा बेहतर तरीके से काम कर पाएंगे.

अगर आप लोकप्रियता प्राप्त करना चाहते है तो यह अवार्ड आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है एवं यह आपकी और आपके चैनल को लोकप्रियता को दर्शाने में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है इसके अलावा भी यूट्यूब प्ले बटन के कई तरह के अलग अलग फायदे हो सकते है.

यह भी पढ़े – यूट्यूब से ऑडियो डाउनलोड कैसे करे? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने आपको यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप प्ले बटन से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleYouTube Short Video Viral Kaise Kare? जानिए सबसे बेहतरीन तरीका
Next articleयूट्यूब चैनल का नाम कैसे बदले? जानिए सबसे आसान तरीका
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here