आज हम आपको YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने गलती से कोई ऐसा विडियो अपलोड कर दिया है जिसमे आपको कॉपीराइट क्लेम दिखा रहा है तो आप अपने विडियो में कॉपीराइट क्लेम को कैसे हटा सकते है इसकी पूरी प्रक्रिया हम आपको इस लेख में बताने वाले है.

YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye

अगर आपने यूट्यूब पर कोई ऐसा विडियो अपलोड किया है जिसमे कोई यूट्यूब कंटेंट है तो इस स्थिति में आपको कॉपीराइट क्लेम मिलने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, हालांकि अगर आप सही तरीके को फॉलो करते है तो आप बहुत ही आसानी से अपने विडियो में कॉपीराइट क्लेम को हटा सकते है.

यह भी पढ़े – YouTube Par Community Post Kaise Kare? जानिए सही तरीका

YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye

अगर आप अपने विडियो में क्रिएटर की अनुमति के बिना उसके विडियो क्लिप या म्यूजिक क्लिप का उपयोग करते है तो इस परिस्थिति में कंटेंट क्रिएटर आपको कॉपीराइट क्लेम दे सकता है, अगर आपको किसी भी विडियो में कॉपीराइट क्लेम मिला है तो उसे हटाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र ओपन करना है एवं इसके बाद आपको यूट्यूब की वेबसाइट पर विजिट करना है, अब आपको यहाँ पर अपने चैनल का Logo दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

click youtube channel logo icon

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको YouTube Studio के ऊपर क्लिक करना है.

select youtube studio option

चरण 3. अब आपके सामने YouTube Studio  का पेज ओपन हो जायेगा, इसमें आपको विडियो के आइकॉन पर क्लिक करना है.

video ke icon par click kare

चरण 4. जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके सामने सभी अपलोड विडियो की लिस्ट ओपन हो जाएगी, इसमें आपको वो विडियो सेलेक्ट करना है जिसमे आपको कॉपीराइट क्लेम मिला है एवं इसके बाद आपको See Details का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

see details par click kare

चरण 5. अब आपको Status overview का विकल्प दिखाई देगा इसमें आप कॉपीराइट क्लेम  से जुडी जानकारी देख सकते है एवं इसके साथ ही यहाँ पर आपको Select action का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

Select action par click kare

चरण 6. जैसे ही आप 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करते है तो इसके बाद आपको Trim out segment, Replace song और Erase song का विकल्प दिखाई देगा इसमें आपको अपनी इच्छानुसार किसी भी एक विकल्प को सेलेक्ट कर लेना है.

Erase song select kare

  • Trim out segment – अगर आप इसके ऊपर क्लिक करते है तो इसमें आपको कॉपीराइट सेगमेंट डिलीट करने का विकल्प दिया जाता है, इसकी मदद से आप अपने विडियो में कॉपीराइट हिस्से को हटा सकते है.
  • Replace song – अगर आप इस विकल्प के ऊपर क्लिक करते है तो यहाँ पर आपको कॉपीराइट म्यूजिक को दुसरे म्यूजिक के साथ बदलने का विकल्प दिया जाता है.
  • Erase song – अगर आप इस विकल्प पर क्लिक करते है तो इसमें आप कॉपीराइट म्यूजिक को कट कर सकते है.

इन तीनो में से किसी भी तरीके को आप सेलेक्ट कर सकते है, तीनो ही तरीको से आप अपने विडियो के कॉपीराइट क्लेम को हटा पाएंगे.

चरण 7. अब आपको कॉपीराइट विडियो का Start time और End time दिखाई देगा, इसके साथ ही यहाँ पर आपको Save का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

save par click kare

चरण 8. अब आपके सामने एक पॉपअप ओपन होगा, इसमें आपको Erase song का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक कर देना है.

vapis Erase song par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके विडियो से कॉपीराइट वाला हिस्सा हट जायेगा एवं इसके बाद आपके चैनल पर कॉपीराइट क्लेम का मैसेज भी दिखना बंद हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने विडियो में बहुत ही आसानी से कॉपीराइट क्लेम को हटा सकते है.

यह भी पढ़े – Mobile Se YouTube Banner Kaise Banaye? सबसे आसान तरीके से

इस लेख में हमने आपको YouTube Par Copyright Claim Kaise Hataye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको कॉपीराइट क्लेम हटाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleYouTube Par Community Post Kaise Kare? जानिए सही तरीका
Next articleYouTube Channel Monetize Kaise Kare? जानिए सही प्रक्रिया
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here