आज हम आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है इसके बारे  में बता रहे है, अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है और आप यूट्यूब पर विडियो बनाते है तो अक्सर आपने अपने चैनल को मोनेटाइज करने का प्रयास किया होगा, लेकिन ज्यादातर लोगो को इसके बारे में पता नही होता की यूट्यूब चैनल कब मोनेटाइज होता है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.

youtube channel monetize kab hota hai

यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए अपने चैनल को मोनेटाइज करना बेहद ही आवश्यक है, क्युकी जब आपका चैनल मोनेटाइज हो जाता है तो इसके बाद आपके विडियो में ऐड दिखना शुरू हो जाते है एवं इससे आपकी कमाई भी शुरू हो जाती है, हालांकि चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको कुछ योग्यता पूरी करनी आवश्यक है जिसके बारे में हम आपको बताने वाले है.

यह भी पढ़े – YouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना एक कठिन कार्य है क्युकी इसमें आपको कई प्रकार की पॉलिसी को फॉलो करना होता है तभी आप अपने चैनल को मोनेटाइज कर पाएंगे, हम आपको चैनल मोनेटाइज करने के लिए कुछ जरुरी Eligibility Criteria बता रहे है जो की निम्न प्रकार से है.

Eligibility Criteria

चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपके चैनल पर कम से कम 500 सब्सक्राइबर और पिछले 90 दिनों में चैनल पर कम से कम 3 विडियो अपलोड होने चाहिए. इसके साथ ही आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों में 3000 घंटे का वाच टाइम अथवा शोर्ट विडियो पर पिछले 90 दिनों में 3 मिलियन व्यू होने चाहिए.

नोट – इन सभी योग्यताओ को पूरा करने के बाद आप मोनेटाइज के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इसमें चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपको लिमिटेड फीचर दिए जायेगे, अगर आप चैनल को मोनेटाइज करने के बाद सभी फीचर का लाभ लेना चाहते है तो आपको निम्न Eligibility Criteria  को पूरा करना होगा.

आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पुरे होने चाहिए, इसके अलावा आपके चैनल पर पिछले 365 दिनों में 4000 घंटे का वाच टाइम पूरा होना चाहिए अथवा पिछले 90 दिनों में आपके शोर्ट विडियो पर कम से कम 10 मिलियन व्यू होने चाहिए, इसके बाद आप चैनल मोनेटाइज करवाते है तो आपको सभी फीचर दिए जायेंगे.

Two Step Verification

जब आप Eligibility Criteria को पूरा कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने गूगल अकाउंट में Two Step Verification को ऑन करना बेहद ही आवश्यक है, जब तक आप Two Step Verification को ऑन नहीं करेंगे तब तक आप चैनल को मोनेटाइज नहीं कर पाएंगे. Two Step Verification को आप YouTube Studio में जाकर ऑन कर सकते है.

YPP Availability

आप जिस देश में रहते है उस देश में YouTube Partner Programme की Service Available होनी चाहिए तभी आप उस देश में अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते है, अगर आप भारत में निवास करते है तो भारत में आप चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आवेदन कर सकते है क्युकी भारत में YouTube Partner Programme की Service Available है.

Community Guideline

चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको Community Guideline का पालन करना बेहद ही जरूरी है, अगर आप YouTube की सभी Community Guideline का पालन करते है तो इसके बाद आप अपने चैनल को मोनेटाइज करवा सकते है, इसके लिए आपको YouTube की Community Guideline को पढना होगा एवं उन्हें अपने चैनल पर अप्लाई करना होगा, इसके बाद ही आपका चैनल मोनेटाइज होगा.

AdSense Policy

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए AdSense Policy को फॉलो करना बहुत ही जरूरी है एवं ध्यान रखे की आप जिस नाम से चैनल मोनेटाइज करवा रहे है उस नाम पर पहले से कोई AdSense Account नहीं होना चाहिए, चैनल को मोनेटाइज करने से पहले आपको AdSense की पालिसी पढनी बहुत ही जरूरी है एवं आपको अपना चैनल AdSense Policy के अनुरूप बनाना होगा तभी आपका चैनल मोनेटाइज होगा.

Copyirght Policy

जब भी आप चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आवेदन करते है तो उस वक्त आपको एक बात ध्यान रखनी चाहिए की आपके चैनल पर किसी भी प्रकार का Copyright Claim नहीं होना चाहिए, अगर आपको किसी विडियो में Copyright मिला है तो उसे हटाना बहुत ही जरुरी है, क्युकी अगर आपके चैनल पर सभी कंटेंट ओरिजिनल होंगे तब आपका चैनल मोनेटाइज होगा.

अगर आप इन सभी पॉलिसी को फॉलो करने के बाद चैनल मोनेटाइज करने के लिए आवेदन करते है तो इससे अपने चैनल के मोनेटाइज होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं पहली बार में ही आपका आवेदन स्वीकृत हो सकता है.

यह भी पढ़े – YouTube Ko Background Me Kaise Chalaye? बिना किसी एप्लीकेशन के

इस लेख में हमने आपको यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको चैनल मोनेटाइज करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleYouTube Channel Ka Logo Kaise Banaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Next articleMobile Se YouTube Thumbnail Kaise Banaye? मात्र 5 मिनट में
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here