आज हम आपको WhatsApp Me Last Seen Kaise Chupaye इसके बारे में बता रहे है, अक्सर कई लोग अपने वॉट्सऐप अकाउंट के लास्ट सीन को छुपाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो लास्ट सीन को नहीं छुपा पाते, हालांकि वॉट्सऐप के लास्ट सीन को छिपाना काफी ज्यादा आसान होता है.
वॉट्सऐप अपने सभी यूजर को लास्ट सीन छुपाने का फीचर प्रदान करता है, आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से लास्ट सीन को छुपा सकते है, अगर आप वॉट्सऐप के लास्ट सीन को छुपाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – WhatsApp वेरीफाई नहीं हो रहा? तो अपनाओ यह तरीका
WhatsApp Me Last Seen Kaise Chupaye
वॉट्सऐप में आप प्राइवेसी सेटिंग में जाकर लास्ट सीन की छुपा सकते है, हालांकि इसके लिए आपको कुछ आसान सी प्रक्रिया फॉलो करनी होती है जो की निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में वॉट्सऐप का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. जब आप 3 डॉट्स के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Last seen and online के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको लास्ट सीन में Everyone या My contacts सेलेक्ट किया हुआ मिलेगा, उसकी जगह आपको Nobody सेलेक्ट कर देना है.
जैसे ही आप Nobody को सेलेक्ट कर देते है तो इसके बाद आपके वॉट्सऐप एप्लीकेशन का लास्ट सीन सफलतापूर्वक छुप जायेगा एवं इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कोई भी व्यक्ति आपके वॉट्सऐप अकाउंट पर आएगा तो उसे लास्ट सीन का ऑप्शन नहीं दिखाई देगा.
वॉट्सऐप पर लास्ट सीन छुपाने के फायदे
अगर आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट का लास्ट सीन छुपा देते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, यह फायदे निम्न प्रकार से है.
- लास्ट सीन को छुपाकर आप अपनी प्राइवेसी को बढ़ा सकते है, क्युकी इससे किसी भी व्यक्ति को आपके लास्ट सीन की जानकारी प्राप्त नही होगी.
- अगर आप लास्ट सीन छुपा देते है तो कोई भी व्यक्ति आपके ऊपर जल्दी रिप्लाई देने के लिए दबाव नहीं बना पायेगा, क्युकी उसे आपके लास्ट सीन की जानकारी पता नही होगी.
- लास्ट सीन को छुपाने के बाद आप अपने दुसरे काम में ज्यादा ध्यान दे पाएंगे एवं इससे आपको अपने कार्य में व्याकुलता भी कम होगी.
- कई बार आपका लास्ट सीन देखने के बाद लोग सोच सकते है की आपने उनका रिप्लाई क्यों नही दिया, ऐसे में लास्ट सीन को छुपाकर आप इस चिंता से बच सकते है.
इस तरह से वॉट्सऐप पर लास्ट सीन को छुपाना कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है, अगर आप अपनी प्राइवेसी को बनाये रखना चाहते है तो ऐसे में लास्ट सीन को छुपाना आपके लिए काफी ज्यादा फायदेमंद सबित हो सकता है.
वॉट्सऐप पर लास्ट सीन छूपाने के नुकसान
अगर आप अपने वॉट्सऐप अकाउंट का लास्ट सीन छुपा देते है तो इसके कई अलग अलग प्रकार के नुकसान भी हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, यह नुकसान निम्न प्रकार से है.
- लास्ट सीन को छुपाने के बाद आप भी दुसरे लोगो के वॉट्सऐप अकाउंट का लास्ट सीन नहीं देख पाएंगे.
- वॉट्सऐप पर लास्ट सीन छुपाने के कारण misunderstandings से जुडी समस्या हो सकती है.
- लास्ट सीन को छुपाने के बाद यूजर यह पता नही कर पायेगा की आप वॉट्सऐप पर उपलब्ध है या नही.
- लास्ट सीन न दिखने के कारण कुछ लोग वॉट्सऐप चेटिंग में कम रूचि दिखा सकते है.
इस प्रकार से वॉट्सऐप का लास्ट सीन छुपाने के कई अलग अलग नुकसान होने की संभावना बनी रहती है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए.
यह भी पढ़े – WhatsApp Par Full DP Kaise Lagaye? जानिए सही तरीका
इस लेख में हमने आपको WhatsApp Me Last Seen Kaise Chupaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको लास्ट सीन छुपाने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.