आज हम आपको WhatsApp Ka Last Seen Kaise Dekhe इसके बारे में बता रहे है, अगर आप व्हाट्सएप पर किसी भी यूजर का लास्ट सीन चेक करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, क्युकी इसमें हम आपको लास्ट सीन देखने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.

Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe

व्हाट्सएप पर किसी भी यूजर का लास्ट सीन देखना बहुत ही आसान होता है, अगर किसी भी यूजर का लास्ट सीन देखते है तो इसकी मदद से आप यह पता कर सकते है की वो व्यक्ति आखिरी बार व्हाट्सएप पर कब ऑनलाइन आया था, व्हाट्सएप पर लास्ट सीन देखने से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए यह लेख ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – WhatsApp Group Ka Naam Kya Rakhen? सबसे बेहतरीन ग्रुप नाम

WhatsApp Ka Last Seen Kaise Dekhe

एक बार ध्यान में रखे की आप केवल उसी व्यक्ति का लास्ट सीन देख सकते है जिसके नम्बर आपकी फोन बुक में सेव है एवं आपके नंबर भी सामने वाले व्यक्ति की फ़ोनबुक में सेव होने चाहिए, अगर आप अपने फ़ोनबुक में सेव किसी भी नंबर का व्हाट्सएप लास्ट सीन देखना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सएप का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको + का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp me plus icon par click kare

चरण 2. अब आपके व्हाट्सएप में जितने भी संपर्क होंगे उनकी लिस्ट दिखाई देगी, इसमें से आपको उस व्यक्ति के नाम पर क्लिक करना है जिसका आप लास्ट सीन देखना चाहते है.

user ke name par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको उस व्यक्ति की चैट दिखाई देगी, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

chat me 3 dots par click kare

चरण 4. अब  आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको View contact के ऊपर क्लिक करना है.

view contact par click kare

चरण 5. अब आपको उस व्यक्ति की व्हाट्सएप प्रोफाइल दिखाई देगी, इसमें आपको यूजर के नाम के निचे उसका लास्ट सीन दिखाई देगा.

last seen check kare

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से किसी भी यूजर का लास्ट सीन देख सकते है, इससे आपको यह पता चल जायेगा की सामने वाला यूजर लास्ट कब ऑनलाइन आया था और कितने समय से वो व्यक्ति व्हाट्सएप पर ऑफलाइन है.

खुद का लास्ट सीन Everyone सेट करें

अगर आपके व्हाट्सएप अकाउंट का लास्ट सीन Nobody पर सेट है तो ऐसे में आप दुसरे किसी भी यूजर का लास्ट सीन चेक नहीं कर पायेंगे, ऐसे में आपको अपने अकाउंट का लास्ट सीन Everyone या My contacts पर सेट करना जरूरी है, इसके लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.

चरण 1. सबसे पहले आपको व्हाट्सएप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको सबसे ऊपर 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp setting par click kare

चरण 3. इसके बाद आपके सामने WhatsApp Settings का पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Privacy के ऊपर क्लिक करना है.

privacy par click karre

चरण 4. इसके बाद आपको Last seen and online का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

Last seen and online par click kare

चरण 5. अब आपको Everyone और My contacts का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप अपनी इच्छानुसार किसी भी विकल्प को सेलेक्ट करें.

last seen ko everyone select kare

जैसे ही आप अपने अकाउंट का लास्ट सीन Everyone पर सेट कर देते है तो इसके बाद आप किसी भी दुसरे व्यक्ति के लास्ट सीन को चेक कर पाएंगे एवं सामने वाला व्यक्ति भी आपके लास्ट सीन को चेक कर पाएंगे.

व्हाट्सएप पर हाईड किया हुआ लास्ट सीन कैसे देखे

अगर किसी भी व्यक्ति ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट का लास्ट सीन हाईड कर दिया है तो इस स्थिति में आप उस व्यक्ति का लास्ट सीन नहीं देख पायेंगे, हालांकि कुछ तरीके है जिसे अपनाकर आप यह अंदाजा लगा सकते है की सामने वाला व्यक्ति किस वक्त ऑनलाइन आया था, इसके लिए आपको यह तरीके अपनाने होगे.

  • ग्रुप चैट देखे – सबसे पहले आपको वो ग्रुप खोलना है जिसमे सामने वाला व्यक्ति भी Add है, इसके बाद आपको उस ग्रुप की चैट देखनी है, अगर उस व्यक्ति ने ग्रुप में कोई भी मैसेज किया होगा तो उसकी जानकारी आपको चैट में देखने के लिए मिल जाएगी,  इससे आप यह अंदाजा लगा सकते है की वो व्यक्ति लास्ट किस समय ऑनलाइन आया था.
  • स्टेटस सीन चेक करें – अगर आपने कोई व्हाट्सएप स्टेटस लगाया हुआ है तो आप उसके सीन चेक कर सकते है, इससे आपको यह पता चल जाता है की आपके स्टेटस को कौन कौनसे व्यक्ति ने देखा है एवं इससे आप यह अंदाजा लगा पाएंगे की कोई भी यूजर किस वक्त ऑनलाइन आया था.

यह तरीके अपनाकर आप किसी भी व्यक्ति के ऑनलाइन आने की जानकारी प्राप्त कर सकते है लेकिन इससे आपको लास्ट सीन की सटीक जानकारी प्राप्त नहीं होगी, हालांकि इन तरीको को अपनाकर आप यह अंदाजा लगा सकते है की कोई भी यूजर किस वक्त ऑनलाइन आया था.

यह भी पढ़े – WhatsApp Chat Me Wallpaper Kaise Lagaye? मात्र 2 मिनट में

इस लेख में हमने आपको Whatsapp Ka Last Seen Kaise Dekhe इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको लास्ट सीन देखने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleWhatsApp Group Ka Naam Kya Rakhen? सबसे बेहतरीन ग्रुप नाम
Next articleWhatsApp Ka Net Kaise Band Kare? जानिए सही तरीका
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here