आज हम आपको Snapchat Ka Username Kaise Change Kare इसके बारे में बता रहे है, अगर आपका स्नैपचैट अकाउंट बना हुआ है और आप अपने अकाउंट का यूजरनाम बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको यूजरनाम बदलने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
अक्सर ज्यादातर स्नैपचैट यूजर की प्रोफाइल में एक Rendom यूजरनाम होता है जिसे याद रख पाना काफी ज्यादा मुश्किल होता है एवं इस तरह का यूजरनाम दिखने में भी आकर्षक नहीं होता, ऐसे में आप अपने स्नैपचैट अकाउंट की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से अपने यूजरनाम को बदल सकते है.
यह भी पढ़े – Snapchat Ka Password Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Snapchat Ka Username Kaise Change Kare
अगर आप अपने स्नैपचैट अकाउंट के यूजरनाम को आसान और आकर्षक बनाना चाहते है तो यूजरनाम को अपडेट करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, स्नैपचैट के यूजरनाम को बदलने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको स्नैपचैट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. जैसे ही आप सेटिंग के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Username के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको अपने स्नैपचैट अकाउंट का यूजरनाम दिखाई देगा, इसमें आपको Change Username के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Your username can only be changed once a year का पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपको नया यूजरनाम दर्ज करने का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना नया यूजरनाम डालना है एवं इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. इसके बाद आपको पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको अपने स्नैपचैट अकाउंट के पासवर्ड डालने है एवं इसके बाद आपको Confirm के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके स्नैपचैट अकाउंट का यूजरनाम सफलतापूर्वक अपडेट हो जायेगा एवं इसके बाद आपकी प्रोफाइल में नया यूजरनाम दिखाई देने लगेगा, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने यूजरनाम को बदल सकते है.
स्नैपचैट का यूजरनाम कब बदलना चाहिए
वैसे तो आप किसी भी वक्त अपने स्नैपचैट अकाउंट के यूजरनाम को बदल सकते है लेकिन अगर आपके यूजरनाम में कोई गलती है या आपका यूजरनाम याद रखने में कठिन है तो ऐसे में आपको अपना यूजरनाम बदलना जरूरी है, इससे आप अपने यूजरनाम में किसी भी प्रकार की त्रुटी को ठीक कर पाएंगे एवं अपने यूजरनाम को आसान बना पायेंगे.
स्नैपचैट यूजरनाम बदलने के फायदे
अगर आप स्नैपचैट का यूजरनाम बदलते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको यूजरनाम बदलने के कुछ ख़ास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- एक अच्छा यूजरनाम आपकी पहचान बनाने में मदद करता है एवं इससे इसकी मदद से कोई भी यूजर आपकी प्रोफाइल तक पहुँच सकता है.
- अच्छा और आसान यूजरनाम आपकी प्रोफाइल को आकर्षक बनाने में मदद करता है एवं इससे यूजर आपकी प्रोफाइल को देखकर आकर्षित हो सकते है.
- अगर आप यूजरनाम के रिलेवेंट कीवर्ड का उपयोग करते है तो इससे आपके अकाउंट की रिच बढ़ सकती है एवं आपके फॉलोअर्स बढ़ सकते है.
इस प्रकार से एक अच्छा और आकर्षक यूजरनाम आपके लिए कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है, अगर आपका यूजरनाम अच्छा है तो इससे आपके अकाउंट की रिच बढ़ सकती है एवं आपकी नई पहचान बन सकती है.
यह भी पढ़े – Snapchat Download Kaise Karen? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको Snapchat Ka Username Kaise Change Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप यूजरनाम बदलने से जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.