आज हम आपको Snapchat Download Kaise Karen इसके बारे में बता रहे है, अगर आप स्नैपचैट पर अकाउंट बनाना चाहते है या स्नैपचैट का उपयोग करना चाहते है तो आपको अपने फोन में स्नैपचैट इनस्टॉल करना जरूरी है, इस लेख में हम आपको स्नैपचैट डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.

Snapchat Download Kaise Karen

स्नैपचैट एक बहुत ही लोकप्रिय सोशल मीडिया एप्लीकेशन है एवं इस एप्लीकेशन को हमेशा विश्वसनीय श्रोत से डाउनलोड करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप स्नैपचैट डाउनलोड करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – Snapchat Account Private Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया

Snapchat Download Kaise Karen

स्नैपचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिन्हें आप अपना सकते है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करके इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसमें सर्च के ऊपर क्लिक करना है, अब आपको इसमें Snapchat लिखकर सर्च करना है.

search insttagram application

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Snapchat एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.

snapchat application par click kare

चरण 3. अब आपको स्नैपचैट एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको Install के ऊपर क्लिक करना है.

snapchat install par click kare

जैसे ही आप इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में स्नैपचैट एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा एवं जब यह एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आप अपने फोन में स्नैपचैट का उपयोग कर सकते है.

गूगल से स्नैपचैट डाउनलोड करना

अगर आप चाहो तो गूगल से भी स्नैपचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हो, गूगल से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको कुछ आसान से चरणों का पालन करना होगा जो की निम्न प्रकार से है.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसमें Snapchat Download लिखकर सर्च करना है, अब आपको कुछ अलग अलग सर्च रिजल्ट दिखाई देंगे, इसमें आपको Download के ऊपर क्लिक करना है.

browser me download par click kare

चरण 2. अब आपको स्नैपचैट की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी, इसमें आपको अपनी डिवाइस सेलेक्ट करनी है एवं इसके बाद आपको डाउनलोड के ऊपर क्लिक करना है.

device select kare and download par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके डिवाइस में स्नैपचैट एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा एवं जब एप्लीकेशन आपके फोन या कंप्यूटर में डाउनलोड हो जाता है तो इसके बाद आप अपनी डिवाइस के डाउनलोड फोल्डर में जाकर इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर सकते है.

कंप्यूटर में स्नैपचैट डाउनलोड कैसे करें

अगर आप कंप्यूटर या लैपटॉप का इस्तमाल करते है एवं उसमे स्नैपचैट एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है तो ऐसे में आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का उपयोग कर सकते है, माइक्रोसॉफ्ट स्टोर से स्नैपचैट डाउनलोड करने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में Window Key Press करनी है एवं इसके बाद आपको इसमें Microsoft store लिखकर सर्च करना है, अब आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा इसे ओपन करें.

microsoft store open kare

चरण 2. जब आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो इसमें आपको सर्च का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसमें आपको Snapchat लिखकर सर्च करना है.

microsoft store search par click karen

चरण 3. अब आपको Snapchat का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा, इसके निचे आपको Get का विकल्प दिखाई देगा आपको Get के ऊपर क्लिक करना है.

sharechat me get par click kare

जैसे ही आप Get के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके कंप्यूटर में Snapchat एप्लीकेशन डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा एवं जब यह एप्लीकेशन पूरी तरह से इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आप अपने कंप्यूटर में इस एप्लीकेशन का इस्तमाल करना शुरू कर सकते है.

यह भी पढ़े – Snapchat Par Followers Kaise Badhaye? 8 बेहतरीन तरीके

इस लेख में हमने आपको Snapchat Download Kaise Karen इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको स्नैपचैट डाउनलोड करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleSnapchat Account Private Kaise Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Next articleSnapchat Ka Password Kaise Change Kare? जानिए पूरी प्रक्रिया
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here