आज हम आपको फोन में स्पैम कॉल बंद कैसे करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन में कंपनी या प्रमोशन के बहुत ज्यादा स्पैम कॉल आ रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको स्पैम कॉल बंद करने के सबसे आसान तरीके बतायेंगे.
अक्सर ज्यादातर यूजर को अपने फोन पर काफी ज्यादा स्पैम कॉल प्राप्त होते है, इसके कारण यूजर को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन में स्पैम कॉल को बंद नहीं कर पाते, अगर आप स्पैम कॉल बंद करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करें? जानिए सबसे खास बाते
फोन में स्पैम कॉल बंद कैसे करें
अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो आप 2 अलग अलग तरीको से अपने फोन में स्पैम कॉल को आटोमेटिक ब्लॉक कर सकते है, सबसे पहले तो हम आपको फ़ोन सेटिंग के द्वारा स्पैम कॉल बंद करने का तरीका बता रहे है, अगर आप फोन सेटिंग से स्पैम कॉल ब्लॉक करना चाहते है तो आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको SIM & Network Settings के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको अपने फोन की सिम कार्ड दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको SIM Settings के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको कॉल सेटिंग से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Harassment Filter के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. जब आप Harassment Filter के ऊपर क्लिक करेंगे, तो इसके बाद आपको Block Unknown & Hidden Numbers का विकल्प दिखाई देगा उसे इनेबल करें.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में आने वाली सभी स्पैम कॉल आटोमेटिक ब्लॉक हो जाएगी एवं जिस कॉल में Hidden नंबर होंगे वो कॉल भी आटोमेटिक ब्लॉक हो जाएगी.
TrueCaller एप्लीकेशन का उपयोग करें
अगर आप चाहो तो अपने फोन में स्पैम कॉल को बंद करने के लिए थर्ड पार्टी एप्लीकेशन का भी उपयोग कर सकते हो, TrueCaller एक लोकप्रिय एप्लीकेशन है जो आटोमेटिक स्पैम कॉल ब्लॉक करने की सुविधा प्रदान करता है, अगर आप इस एप्लीकेशन की मदद से स्पैम कॉल को बंद करना चाहते है तो आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको इसमें TrueCaller लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको कुछ अलग अलग एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको TrueCaller एप्लीकेशन इनस्टॉल करना है.
चरण 3. जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में TrueCaller इनस्टॉल होना शुरू हो जायेगा, जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन ओपन करना है एवं इसमें अपने मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है.
चरण 4. अब आपकी TrueCaller प्रोफाइल बन जाएगी, इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 5. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. जब आप TrueCaller की सेटिंग में जायेंगे तो वहां पर आपको Block का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 7. अब आपको प्रोटेक्शन लेवल दिखाई देगा, अगर यह पहले से Off है तो इसको Max पर सेट करें एवं इसके बाद स्क्रॉल करके निचे आये.
चरण 8. अब आपको Advanced Blocking का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आप जिस तरह की स्पैम कॉल ब्लॉक करना चाहते है उसे आप यहाँ पर इनेबल कर दीजिये.
इस तरीके को अपनाकर आप TrueCaller के द्वारा भी स्पैम कॉल को बंद कर सकते है एवं यह एप्लीकेशन आपके फोन में आने वाले सभी स्पैम कॉल को आटोमेटिक चेक करके ब्लॉक कर देता है.
यह भी पढ़े – फोन में सेफ मोड कैसे हटाएं? (4 आसान तरीके)
इस लेख में हमने फोन में स्पैम कॉल बंद कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर सेयर जरुर करें.