आज हम आपको फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आप अपने फोन में किसी भी प्रकार की रिंगटोन सेट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको रिंगटोन लगाने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
अक्सर कई लोग अपने फोन में अपनी पसंदीदा रिंगटोन सेट करना चाहते है लेकिन अधिकांश यूजर को कस्टम रिंगटोन सेट करने का सही तरीका पता नही होता, इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में मनचाही रिंगटोन सेट कर पायेंगे.
यह भी पढ़े – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? सबसे आसान तरीके
फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं
अगर आप अपने फोन में कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने फोन में वो रिंगटोन डाउनलोड करनी होगी जिसे आप रिंगटोन के रूप में सेट करना चाहते है, अगर आप रिंगटोन को डाउनलोड कर चुके है तो इसके बाद आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको Sound & vibration के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको सिम कार्ड का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको वो सिम कार्ड सेलेक्ट करनी है जिसमे आप रिंगटोन सेट करना चाहते है.
चरण 3. अब आपको अपने फोन में डिफ़ॉल्ट रिंगटोन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रोल करना है एवं इसके बाद आपको Add Ringtone के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके सामने फाइल मेनेजर खुल जायेगा, इसमें आपको वो फोल्डर खोलना है जिसमे आपने रिंगटोन डाउनलोड की है एवं इसके बाद आपको उस रिंगटोन के ऊपर क्लिक करना है जिसे आप अपने फोन में सेट करना चाहते है.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में वो रिंगटोन सफलतापूर्वक सेट हो जाएगी, इसके बाद अगर कोई व्यक्ति आपके फोन पर कॉल करेगा तो उस वक्त आपको यह रिंगटोन सुनाई देगी.
रिंगटोन का फोर्मेट क्या होना चाहिए
अगर आप फोन में रिंगटोन सेट करने की सोच रहे है तो आपको पता होना चाहिए की आपकी रिंगटोन MP3 अथवा WAV फोर्मेट में होनी चाहिए तभी आप उस रिंगटोन को अपने फोन में सेट कर पाएंगे, अगर आपकी रिंगटोन किसी दुसरे फोर्मेट में है तो ऐसे में आपको उस रिंगटोन का फोर्मेंट बदलना होगा इसके बाद ही आप उसे अपने फोन में सेट कर सकते है.
रिंगटोन डाउनलोड कहा से करें
रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए आपको केवल विश्वसनीय श्रोतो का ही उपयोग करना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, हम आपको रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए कुछ विश्वसनीय वेबसाइट और एप्लीकेशन बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
रिंगटोन डाउनलोड करने की वेबसाइट
- Zedge
- Audiko
- Ringtone Maker
- Mobile9
- Zedge.net
- Notification Sounds
- Tones7
रिंगटोन डाउनलोड करें के लिए एप्लीकेशन
- Zedge (Android, iOS)
- Ringtone Maker (Android)
- Ringtone Designer (iOS)
- Audiko (Android)
- MTP Ringtones and Wallpapers (Android)
कस्टम रिंगटोन कैसे बनाये
अगर आप खुद की कस्टम रिंगटोन बनाना चाहते है तो ऐसे में आप MP3 Cutter and Ringtone Maker या Ringtone Maker जैसे एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते है, इन एप्लीकेशन में आपको MP3 Song को Cut करने का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप किसी भी सोंग को कट करके उसकी रिंगटोन बना सकते है.
रिंगटोन डाउनलोड करते वक्त सावधानी
अगर आप रिंगटोन डाउनलोड करने की सोच रहे है तो ऐसे में आपको कुछ बाते ध्यान में रखनी चाहिए ताकि बादमे आपको किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए आप निम्न बाते ध्यान में रखे.
- रिंगटोन डाउनलोड करते वक्त कॉपीराइट नियमो को ध्यान में रखे एवं कॉपीराइट फ्री कंटेंट डाउनलोड करने का प्रयास करें.
- रिंगटोन को डाउनलोड करने के लिए आप विश्वसनीय वेबसाइट या एप्लीकेशन का ही उपयोग करें.
- किसी भी अनजान वेबसाइट या एप्लीकेशन का उपयोग करने से बचे, नही तो यह आपकी डिवाइस में वायरस और मैलवेयर ला सकते है.
- रिंगटोन की फाइल डाउनलोड करने से पहले आप उसके फोर्मेट को चेक करें एवं इसके बाद ही आप उसे डाउनलोड करें.
- अगर आप रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए किसी एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो उस एप्लीकेशन के रिव्यु को ध्यान से पढ़ ले.
- रिंगटोन को डाउनलोड करते वक्त आपको अपने मोबाइल डेटा और इंटरनेट स्पीड की जाँच कर लेनी चाहिए.
अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखते है तो इससे आपको रिंगटोन डाउनलोड करने में आसानी होगी एवं इससे आपकी डिवाइस काफी हद तक सुरक्षित भी रहेगी.
यह भी पढ़े – मोबाइल से फोटो को एचडी कैसे बनाएं? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.