आज हम आपको फोन की बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आपके फोन की बैटरी बहुत ही जल्दी ख़त्म हो जाती है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित होगा, इसमें हम आपको किसी भी फोन की बैटरी लाइफ बढाने के सबसे बेहतरीन तरीके बतायेंगे.
अक्सर पुराने फोन में बैटरी से जुडी काफी ज्यादा दिक्कते देखने के लिए मिलती है, अगर आपका फोन पुराना हो चूका है तो उसमे आपको बैटरी बैकअप से जुडी समस्या हो सकती है, हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बतायेंगे जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन का बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं.
यह भी पढ़े – फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं? सबसे आसान तरीका
फोन की बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाएं
अगर आपके फोन में कोई अनचाहा एप्लीकेशन या गेम इनस्टॉल है तो इसकी वजह से आपके फोन की बैटरी तेजी से खर्च हो सकती है, ऐसे में आपको अपने फोन से सभी अनचाहे एप्लीकेशन और गेम को Uninstall करना जरूरी है, किसी भी अनचाहे एप्लीकेशन को Uninstall करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको फोन सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको App management के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको App management में App list का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो एप्लीकेशन सेलेक्ट करना है जिसे आप Uninstall करना चाहते है.
चरण 4. अब आपको एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Uninstall के ऊपर क्लिक करना है.
इस तरीके से आपको एक एक करके सभी अनचाहे एप्लीकेशन और गेम अपने फोन से डिलीट कर देने है, जब आप अपने फोन से सभी अनचाहे एप्लीकेशन डिलीट कर देते है तो इसके बाद आपको अपने फोन की बैटरी लाइफ में काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा.
बैकग्राउंड एप्लीकेशन को बंद करें
आपके फोन में जितने भी एप्लीकेशन है उसमे से ज्यादातर एप्लीकेशन फोन के बैकग्राउंड में चलते रहते है जिससे फोन की बैटरी बहुत ही तेजी से ख़त्म होती है, फोन में बैकग्राउंड एप्लीकेशन को बंद करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको App management के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App List के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो एप्लीकेशन सेलेक्ट करना है जिसे आप बैकग्राउंड में नहीं चलाना चाहते.
चरण 4. इसके बाद आपको Mobile data & Wi-Fi का विकल्प दिखाई देगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको इसमें Background data का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से सक्रिय है तो इसे निष्क्रिय करें.
इस प्रकार से एक एक करके आप सभी फालतू एप्लीकेशन के Background data को बंद कर सकते है, इससे आपके फोन का बैटरी बैकअप बढेगा एवं आपके फ़ोन का परफॉरमेंस भी बेहतर होगा.
फोन की ब्राइटनेस को कम करें
अगर आप अपने फोन में ज्यादा ब्राइटनेस रखते है तो इससे आपके फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो सकती है, ऐसे में आपको अपने फोन की ब्राइटनेस कम करनी चाहिए, फोन की ब्राइटनेस को कम करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Display & brightness के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको यहाँ पर Brightness का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है एवं अपने फोन की Brightness को कम कर देना है.
आप अपने फोन की Brightness को जितना कम रखेगे आपके फोन की बैटरी उतना ही ज्यादा चलेगी, इसलिए यह तरीका आपके फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाने में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है.
फोन की लोकेशन बंद करें
अगर आपके फोन में लोकेशन ऑन है तो इसके कारण फोन की बैटरी कम चलेगी, अगर आपको लोकेशन ऑन रखने की आवश्यकता नहीं है तो आप लोकेशन को बंद कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको Location के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको यहाँ पर लोकेशन का फीचर दिखाई देगा, अगर यह पहले से ऑन है तो इसको ऑफ कर दीजिये.
जब आप लोकेशन को बंद करेंगे तो इसके बाद आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में थोड़ी अधिक देर तक चलने लगेगी एवं इससे आपके फोन का परफॉरमेंस भी बेहतर होगा.
सिस्टम अपडेट करें
अगर आप अपने फोन को समय पर अपडेट नही करते तो इसका असर आपके फोन की बैटरी पर पड़ सकता है एवं इससे आपके फोन का बैटरी बैकअप कम हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपना फोन अपडेट करना चाहिए, फोन को अपडेट करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको System के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको System update का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको ऑनलाइन अपडेट और लोकल अपडेट का विकल्प मिलेगा, इसमें आप ऑनलाइन अपडेट के ऊपर क्लिक करें.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा, फोन को अपडेट होने में थोडा समय लग सकता है इसलिए जब तक फोन अपडेट होता है तब तक आपको इंतजार करना होगा, जब आप अपने फोन को अपडेट कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में ज्यादा चलने लगेगी.
बैटरी सेवर ऑन करें
अक्सर सभी फोन में बैटरी सेवर का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोन में बैटरी लाइफ को बढ़ा सकते है, अगर आप अपने फोन में बैटरी सेवर को ऑन करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको Battery lab के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको Battery lab में कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Advanced settings के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपको Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको Use Battery Saver का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से डिसएबल है तो इसे आपको इनेबल कर देना है.
जैसे ही आप बैटरी सेवर को ऑन कर देते है तो इसके बाद आपके फोन की बैटरी लाइफ बढ़ जाएगी एवं आपके फोन की बैटरी पहले की तुलना में काफी ज्यादा देर तक चलेगी.
मोबाइल डाटा को बंद रखे
अगर आपको इंटरनेट की जरुरत नहीं है तो ऐसे में आप अपने मोबाइल डेटा बंद कर सकते है, मोबाइल डाटा ऑन रखने से फोन की बैटरी बहुत ही तेजी से ख़त्म होती है, अगर आप मोबाइल डाटा को बंद करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको फोन सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको SIM & network settings पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको Mobile Network Settings में Mobile Data का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से ऑन है तो इसे ऑफ कर दीजिए.
जब आप मोबाइल डेटा को बंद कर देते है तो इसके बाद आपके फोन में इंटरनेट चलना बंद हो जायेगा एवं इससे आपके फोन की बैटरी अधिक देर तक चलेगी.
ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करें
जब भी आप फोन को चार्ज करते है तो उस वक्त आपको ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करना चाहिए, अगर आप डुप्लीकेट चार्जर का उपयोग करते है तो इससे आपकी बैटरी पर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है एवं आपके फोन की बैटरी जल्दी ख़त्म हो सकती है.
अगर आप ओरिजिनल चार्जर का उपयोग करते है तो इससे आपके फोन की बैटरी सुरक्षित रहेगी एवं एक बार फोन को पूरा चार्ज करने के बाद आपको लंबे समय तक बैटरी बैकअप देखने के लिए मिल सकता है.
फोन को ओवर हीट होने से बचाए
ध्यान रखे की ओवर हीटिंग से भी फोन जल्दी डिस्चार्ज हो सकता है, अगर आप अपने फोन को गर्म स्थान पर रखते है तो इससे आपके फोन की बैटरी कम चलेगी, वही अगर आप अपने फोन को ठंडे स्थान पर रखेगे तो इससे आपके फोन की बैटरी थोड़ी अधिक देर तक चल सकती है.
फोन को ओवरचार्जिंग से बचाए
अगर आप अपने फोन की बैटरी को सुरक्षित रखना चाहते है एवं अपने फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ाना चाहते है तो जब आपका फोन 100% चार्ज हो जाता है तो इसके बाद आपको अपना फोन चार्जिंग से निकाल देना चाहिए, अगर आप फोन पूरा चार्ज होने के बाद भी उसे चार्जिंग में लगाये रखते है तो इससे आपके फोन की बैटरी कम चलेगी.
20% – 80% का रूल्स फॉलो करें
अपने फोन में अच्छा बैटरी बैकअप प्राप्त करने के लिए आपको 20% – 80% का फार्मूला अपनाना चाहिए, जब आपका फोन 20% चार्ज रहता है तो उस वक्त आपको अपना फोन चार्जिंग में लगाना चाहिए एवं जब आपका फोन 80% चार्ज हो जाता है तो इसके बाद आपको अपना फोन चार्जिंग से निकाल देना चाहिए.
अगर आप इस फोर्मुले को सही तरीके से फॉलो करते है तो इससे आपके फोन की बैटरी लम्बे समय तक सुरक्षित रहेगी एवं आपको अपने फोन में बहुत ही अच्छा बैटरी बैकअप देखने के लिए मिल सकता है, यह तरीका अपनाकर आप बैटरी को ख़राब होने से बचा सकते है.
यह भी पढ़े – मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले? जानिए सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको फोन की बैटरी ज्यादा कैसे चलाये इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.