आज हम आपको फोन का लॉक कैसे तोड़े इसके बारे में बता रहे है, अगर आपने अपने फोन में कोई लॉक सेट किया हुआ है और आप अपने फोन का लॉक भूल गये है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

फोन का लॉक कैसे तोड़े

अक्सर यूजर अपनी सुरक्षा और गोपनीयता को बढाने के लिए अपने फोन में लॉक सेट करते है ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति उनके फोन का गलत इस्तमाल न कर सके, अगर आप अपने फोन में लॉक लगाकर उसका पिन या पैटर्न भूल गये है तो इस लेख में हम आपको फोन अनलॉक करने के सबसे आसान तरीके बतायेंगे.

यह भी पढ़े – कौनसा मोबाइल किस देश का है एवं भारतीय मोबाइल कंपनी कौनसी है?

फोन का लॉक कैसे तोड़े

स्मार्टफोन का लॉक खोलने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, लेकिन अगर आप अपने फोन का लॉक भूल गये है और आपके पास रिकवरी का कोई भी विकल्प नहीं है तो ऐसे में आप अपने फोन का लॉक तोड़ सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

रिकवरी मोड़ का उपयोग करें

कुछ डिवाइस में पासवर्ड रिसेट करने के लिए रिकवरी मोड़ का फीचर दिया जाता है, अगर आपके फोन में रिकवरी मोड़ दिया गया है तो इसका उपयोग करके आप बहुत ही आसानी से अपने फोन का लॉक खोल सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में 1 – 2 बार गलत पासवर्ड टाइप करना है.
  • अब आपको पासवर्ड के निचे Forget Password का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको रिकवरी मोड़ का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको रिकवरी डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा वो जानकारी दर्ज करें.

जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना है, जैसे ही आप सबमिट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन का लॉक खुल जायेगा एवं आप अपने फोन का दुबारा उपयोग कर पाएंगे.

फोन को फैक्ट्री रिसेट करें

अगर आपके फोन में रिकवरी का विकल्प नहीं है तो आप अपने फोन को फैक्ट्री रिसेट कर सकते है, इस तरीके को अपनाकर आप किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन का लॉक खोल सकते है, इसके लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.

  • सबसे पहले आपको अपना फोन स्विच ऑफ करना है, इसके बाद आपको Volume Key + Power Key एक साथ दबाकर रखनी है.
  • अब आपका फोन रिकवरी मोड़ में चला जायेगा, इसमें आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे इसमें आप Wipe Data/ Factory Reset को सेलेक्ट करें.
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Yes- delete all user data के ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको reboot system now के ऊपर क्लिक करना है एवं अपने फोन के रीस्टार्ट होने तक इंतज़ार करना है.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन रिबूट होना शुरू हो जायेगा एवं कुछ ही देर में आपका फोन पूरी तरह से फोर्मेट हो जायेगा, जब आपका फोन फोर्मेट होगा तो इसके बाद आपके फोन का लॉक भी टूट जायेगा.

गूगल अकाउंट से फोन अनलॉक करना

अगर आपके फोन में जीमेल अकाउंट लॉग इन था तो उस जीमेल अकाउंट का उपयोग करके भी आप अपने फोन का लॉक खोल सकते है, इसके लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में वो जीमेल अकाउंट लॉग इन करना है जो आपके लॉक हुए फोन में लॉग इन था.
  • अब आपको अपने ब्राउज़र में Find My Device लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको Find My Device की अधिकारिक वेबसाइट दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको डिवाइस सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको वो डिवाइस सेलेक्ट करनी है जिसका आप लॉक खोलना चाहते है.
  • अब आपको Erase Device का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं कुछ देर तक इंतज़ार करना है.

जब आपकी डिवाइस Erase हो जाती है तो इसके बाद आपके फोन में जो भी डेटा है वो पूरा डेटा डिलीट हो जायेगा एवं इसके साथ ही आपके फोन में जो लॉक सेट किया हुआ था वो लॉक भी हट जायेगा, इसके बाद आप अपने फोन का बहुत ही आसानी से उपयोग कर पाएंगे.

मोबाइल स्टोर पर जाए

अगर ऊपर बताये गये तरीको को अपनाने के बाद भी आपका लॉक अनलॉक नहीं हो रहा है या आपको फोन अनलॉक करने में किसी भी प्रकार की समस्या हो रही है तो ऐसे में आप नजदीकी मोबाइल स्टोर से संपर्क कर सकते है एवं वहां से अपना फोन अनलॉक करवा सकते है.

अगर आपके आसपास कोई सर्विस सेंटर है तो उस सर्विस सेंटर से संपर्क करके आप अपने फोन का लॉक खुलवा सकते है एवं जब आप अपने फोन को अनलॉक करवा देते है तो इसके बाद आप अपने फोन का उपयोग करना शुरू कर सकते है.

नोट – अगर आप अपने फोन को रिसेट या Erase करने की सोच रहे है तो आपको पता होना चाहिए की इससे आपके फोन का पूरा डेटा एक साथ डिलीट हो जायेगा, ऐसे में फोन को रिसेट करने से पहले आपको अपने फोन का बैकअप डाउनलोड करना जरूरी है, ताकि फोन रिसेट करने के बाद आप अपने फोन के डेटा को रिकवर कर सके.

यह भी पढ़े – कॉल रिकॉर्डिंग कैसे निकाले? जानिए सबसे आसान तरीका

इस लेख में हमने फोन का लॉक कैसे तोड़े इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleइंस्टाग्राम एप्लीकेशन का लॉक कैसे हटाये? जानिए पूरी प्रक्रिया
Next articleमोबाइल पर अनचाहे विज्ञापनों को कैसे रोकें? जानिए पूरी प्रक्रिया
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here