आज हम आपको फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले इसके बारे में बता रहे है, जैसा की आप जानते होगे की IMEI का पूरा नाम इंटरनेशनल मोबाइल इक्विपमेंट आइडेंटिटी होता है जो एक विशिष्ट पहचान संख्या है, इसका उपयोग फोन का पता लगाने के लिए एवं फोन की पहचाने करने के लिए किया जाता है.
प्रत्येक मोबाइल का एक अलग और यूनिक IMEI नंबर होता है जिसे आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर देख सकते है, अगर कभी आपका फोन खो जाता है तो उस वक्त आप इस IMEI नंबर का उपयोग करके अपने फोन को बहुत ही आसानी से खोज सकते हो, अपने फोन का IMEI नंबर पता करने के लिए आपको इसका सही तरीका पता होना चाहिए.
यह भी पढ़े – फोन की बैटरी को लंबे समय तक कैसे चलाएं? सबसे बेहतरीन तरीके
फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले
किसी भी फोन का IMEI नंबर जानने के एक दो नहीं बल्कि कई अलग अलग तरीके होते है जिन्हें अपनाकर आप IMEI नंबर से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है, सबसे पहले हम आपको कीपैड की मदद से IMEI नंबर कैसे देखते है इसके बारे में बता रहे है, यह तरीका कीपैड और एंड्राइड दोनों मोबाइल में समान रूप से काम करेगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में डायल पेड खोलना है, इसके बाद आपको इसमें *#06# टाइप करना है.
चरण 2. अब आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, उसमे आपको अपने फोन के IMEI नंबर दिखाई देंगे.
यह तरीका IMEI नंबर पता करने का सबसे आसान और सबसे बेहतर तरीका माना जाता है, इसमें आप केवल एक कोड की मदद से IMEI नंबर से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है.
फोन सेटिंग में IMEI नंबर कैसे देखे
अगर आप चाहो तो अपने फोन की सेटिंग में जाकर भी IMEI नंबर से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हो, फोन सेटिंग के द्वारा IMEI नंबर देखने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है एवं इसके बाद आपको My Phone के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. इसके बाद आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको More Information के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Phone information के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको अपने फोन की पूरी जानकारी यहाँ पर दिखाई देने लगेगी, यहाँ पर आप अपने फोन का IMEI नंबर देख पाएंगे.
इस तरीके को अपनाकर आप किसी भी फोन का IMEI नंबर देख सकते है, इसमें आपको IMEI नंबर के अलावा फोन से जुडी अन्य कई तरह की जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
फोन का बिल चेक करें
अगर आपने नया फोन ख़रीदा है तो उसके साथ आपको एक बिल दिया गया होगा, इस बिल पर मोबाइल से जुडी कई तरह की जानकारी लिखी होती है जिसमे आपका IMEI नंबर भी दर्ज होता है, अगर आप चाहो तो इस बिल के द्वारा अपने IMEI नंबर से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते हो.
फोन के बिल में आपको IMEI नंबर के अलावा मोबाइल कंपनी का नाम, मॉडल, कीमत, फोन खरीदने की तारीख और अन्य कई तरह की जानकारियाँ देखने के लिए मिल सकती है, यह तरीका भी IMEI नंबर देखने का एक आसान तरीका माना जाता है.
फोन का बैक पैनल चेक करें
अक्सर नए फोन के बैक पैनल में आपको एक स्टीकर देखने के लिए मिल जायेगा जिसमे आपके फोन से जुडी जानकारी दर्ज होती है, अगर आपके फोन के बैक पैनल में इस तरह का स्टीकर लगा हुआ है तो उसमे आप अपने फोन का IMEI नंबर चेक कर सकते है एवं फोन से जुडी अन्य जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है.
सिम ट्रे या बैटरी के नीचे चेक करें
अगर आपके फोन में रिमूवेबल बैटरी लगी हुई है या आप कीपैड मोबाइल का उपयोग करते है तो ऐसे में आप अपने फोन की बैटरी निकालकर देख सकते है, वहां पर आपको अपने IMEI नंबर से जुडी पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी, अक्सर ज्यादतर फोन में सिम ट्रे या बैटरी के नीचे IMEI लिखे होते है.
यह भी पढ़े – मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले? सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.