आज हम आपको फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है और आपका फोन किसी कारणवश बहुत ज्यादा हैंग हो रहा है तो ऐसे में आप कुछ आसान से तरीको को अपनाकर अपने फोन के परफॉरमेंस को बेहतर बना सकते हो.
जब आपका फोन पुराना हो जाता है तो समय के साथ आपके फोन का परफॉरमेंस भी ख़राब होने लगता है, ऐसे में आपको मोबाइल का उपयोग करते वक्त अलग अलग तरह की दिक्कते हो सकती है, अगर आपको मोबाइल हैंग होने से जुडी समस्या है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित होगी.
यह भी पढ़े – किस्तों (EMI) पर नया मोबाइल कैसे ख़रीदे? 3 आसान तरीके
फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें
जब किसी फोन का प्रोसेसर Low हो या उस फोन की RAM कम हो तो इस स्थिति में आपको फोन हैंग होने से जुडी समस्या हो सकती है एवं इसके कारण आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है, फोन के हैंग होने से जुडी समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
फोन को अपडेट करें
अगर आपने लम्बे समय से अपने फोन को अपडेट नही किया है तो इसके कारण आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है एवं आपका फोन बार बार हैंग हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपना फोन अपडेट करना चाहिए, फोन को अपडेट करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको System के विकल्प पर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको System update का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
- अब आपको ऑनलाइन अपडेट और लोकल अपडेट का विकल्प मिलेगा, इसमें आपको ऑनलाइन अपडेट पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा, आपके फोन को अपडेट होने में थोडा समय लग सकता है, इसलिए जब तक आपका फोन पूरी तरह से अपडेट नही हो जाता तब तक आपको इंतज़ार करना होगा, फोन अपडेट होने के बाद आपके फोन का परफॉरमेंस काफी हद तक बढ़ जायेगा.
नोट – फोन को अपडेट करने से पहले आपको अपना फोन कम से कम 80% चार्ज कर लेना चाहिए ताकि फोन अपडेट करते वकत आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आप सुरक्षित तरीके से अपने फोन को अपडेट कर सके.
फोन को रीस्टार्ट करें
कई बार लंबे समय तक फोन को रीस्टार्ट न करना भी फोन के परफॉरमेंस को खराब कर सकता है, यह समस्या खासकर Low प्रोसेसर वाले फोन में अधिक होती है, इस स्थिति में आपको अपना फोन समय समय पर रीस्टार्ट करना चाहिए, इससे आपकी फोन हैंग होने से जुडी समस्या ठीक हो जाएगी.
फोन को रीस्टार्ट करने के लिए आपको अपने फोन का पॉवर बटन दबाकर रखना है, इसके बाद आपको Restart का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं जब तक फोन रीस्टार्ट होता है तब तक इंतज़ार करना है, इससे आपके फोन का परफॉरमेंस बेहतर होगा.
कैश फाइल क्लियर करें
जब आप अपने फोन में किसी भी एप्लीकेशन या गेम को इनस्टॉल करते है तो इसके बाद आपके फोन में उस एप्लीकेशन की कैश फाइल स्टोर होना शुरू हो जाती है जिसके कारण आपके फोन का स्टोरेज बहुत जल्दी भरने लग जाता है, अगर आप फोन में कैश फाइल को क्लियर करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको App management के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App List के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको सभी इनस्टॉल एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको वो एप्लीकेशन सेलेक्ट करना है जिसकी आप कैश फाइल डिलीट करना चाहते है.
- अब आपको उस एप्लीकेशन से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Storage & Cache के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको कैश क्लियर करने का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इस तरीके से आप एक एक करके सभी एप्लीकेशन की कैश फाइल को क्लियर कर सकते है, जब आप अपने फोन में कैश फाइल को क्लियर कर देते है तो इसके बाद आपके फोन के हैंग होने की समस्या हल हो जाएगी.
ब्राउज़र डाटा क्लियर करें
अगर आप अपने फोन में ब्राउज़र का उपयोग करते है तो आपके फोन के ब्राउज़र में कई तरह का डाटा स्टोर हो सकता है जिसमे आपके बुकमार्क, हिस्ट्री, कैश फाइल आदि शामिल होते है, इसके कारण आपका फोन बार बार हैंग हो सकता है एवं आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है.
इससे बचने के लिए आपको अपने ब्राउज़र की सेटिंग में जाकर सभी अनचाहे डाटा और फाइल को डिलीट करना चाहिए, इससे आपके फोन का स्पेस खाली होगा एवं आपके फोन के परफॉरमेंस में भी सुधार होगा, ध्यान रखे की आपको केवल वही डाटा डिलीट करना है जो आपके लिए अनावश्यक है,
थर्ड पार्टी से एप्लीकेशन डाउनलोड न करें
अगर आप अपने फोन में कोई गेम या एप्लीकेशन इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर का उपयोग करना चाहिए एवं किसी भी दुसरे थर्ड पार्टी टूल्स का उपयोग करने से बचना चाहिए, कई बार थर्ड पार्टी से डाउनलोड किये गये एप्लीकेशन भी आपके फोन के परफॉरमेंस को ख़राब कर सकते है.
अगर आप गूगल प्ले स्टोर से एप्लीकेशन या गेम डाउनलोड करते है तो एप्लीकेशन काफी ज्यादा सुरक्षित होते है एवं उनसे आपकी डिवाइस को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं होगा, अगर आपने पहले से किसी थर्ड पार्टी टूल्स से एप्लीकेशन इनस्टॉल किया हुआ है तो उसे आपको अनइनस्टॉल कर देना चाहिए.
मल्टीपल एप्लीकेशन का इस्तमाल न करें
जब आप अपने फोन का इस्तमाल करते है तो उस वक्त आपको मल्टीपल एप्लीकेशन का उपयोग करने से बचना चाहिए, अगर आप एक साथ कई अलग अलग एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो इससे आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है एवं आपका फोन बार बार हैंग हो सकता है.
अगर आप एक समय में केवल एक एप्लीकेशन का उपयोग करेंगे और मल्टीपल एप्लीकेशन का उपयोग करने से बचेंगे तो इससे आपके फोन का परफॉरमेंस बेहतर होगा और आपका फोन बार बार हैंग नहीं होगा.
अनचाहे एप्लीकेशन डिलीट करें
अगर आपके फोन में बहुत सारे अनचाहे एप्लीकेशन इनस्टॉल है तो यह आपके फोन का परफॉरमेंस स्लो कर सकते है एवं इसके कारण आपका फोन हैंग हो सकता है, ऐसे में आपको अपने फोन से सभी अनचाहे एप्लीकेशन एक एक करके अनइनस्टॉल करने चाहिए एवं आपको अपने फोन में केवल उपयोगी एप्लीकेशन रखने चाहिए.
अगर आप अपने फोन से सभी अनचाहे एप्लीकेशन हटा देते है तो इसके बाद आपके फोन के परफॉरमेंस में काफी ज्यादा सुधार हो सकता है एवं आपका फोन हैंग होना भी बंद हो जायेगा. यह तरीके Low प्रोसेसर वाले फोन में काफी कारगर साबित होता है.
मोबाइल डाटा को बंद रखे
अगर आपके फोन में मोबाइल डाटा ऑन है तो इससे आपके फोन के बैकग्राउंड में सिंकिंग की प्रोसेस रन हो सकती है एवं जो एप्लीकेशन इंटरनेट से कनेक्टेड है वो बैकग्राउंड में Run हो सकते है जिससे आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है.
अगर आपको मोबाइल डाटा की आवश्यकता नही है तो ऐसे में आप अपने फोन के डाटा को बंद कर सकते है, इससे आपके फोन में डाटा की बचत होगी और आपका फोन हैंग होना बंद हो जायेगा.
मोबाइल एप्लीकेशन को अपडेट करें
अक्सर कई यूजर अपने एप्लीकेशन को समय समय पर अपडेट नही करते जिसके कारण उन्हें फोन हैंग होने से जुडी समस्या हो सकती है, अगर आपने लंबे समय से अपने फोन में एप्लीकेशन को अपडेट नही किया है तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर अपने सभी एप्लीकेशन को अपडेट करना चाहिए.
जब आप सभी एप्लीकेशन को अपडेट करेंगे तो इससे उस एप्लीकेशन में आपको नए फीचर मिल सकते है एवं एप्लीकेशन में अगर कोई Bug होगा तो वो भी अपडेट के साथ फिक्स हो सकता है, इसके अलावा एप्लीकेशन अपडेट करने के बाद आपका फोन हैंग होना भी बंद हो जायेगा.
फ़ोन को हीट न होने दें
अगर किसी यूजर का फोन बहुत ज्यादा हीट हो रहा है तो इसके कारण आपके फोन में हैंग होने से जुडी समस्या हो सकती है और आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपने फोन को ठन्डे वातावरण में रखना चाहिए और आपको फोन हीट होने से बचाना चाहिए.
जब तक आपका फोन हीट नहीं होगा तब तक आपके फोन का परफॉरमेंस फ़ास्ट रहेगा और आपको फोन हैंग होने से जुडी दिक्कते भी नही होगी, इसलिए फोन को हीटिंग से बचाना बहुत ही जरूरी है.
मैलवेयर या वायरस को डिलीट करें
अगर आपके फोन में कोई वायरस या मैलवेयर आ गया है तो यह आपके फोन के परफॉरमेंस को काफी हद तक स्लो कर सकता है एवं इसके कारण आपका फोन बार बार हैंग हो सकता है, इससे बचने के लिए आपको अपने फोन से सभी वायरस और मैलवेयर डिलीट करने होगें.
वायरस और मैलवेयर को मेनुअल हटाना एक जटिल प्रक्रिया हो सकती है इसलिए आप अपने फोन में किसी अच्छे एंटीवायरस को इनस्टॉल करके अपने फोन से सभी वायरस और मैलवेयर हटा सकते है, इससे आपके फोन के परफॉरमेंस में काफी ज्यादा सुधार हो सकता है.
फोन को रिसेट करें
अगर सभी तरीके अपनाने के बाद भी आपका फोन हैंग हो रहा है तो इस स्थिति में आप अपने फोन को रिसेट कर सकते है, इसे आप अंतिम विकल्प के रूप में इस्तमाल कर सकते है, अगर आप अपने फोन को रिसेट करते है तो इससे आपके फोन का पूरा डाटा एक साथ डिलीट हो जायेगा और आपका फोन नए फोन की तरह हो जायेगा.
फोन को रिसेट करने से पहले आपको अपने फोन का बैकअप बनाना जरूरी है, अगर आप अपने फोन का बैकअप बना लेते है तो फोन को रिसेट करने के बाद आप अपने फोन के जरूरी डाटा को किसी भी वक्त रिस्टोर कर पाएंगे एवं आपके फोन का डाटा सुरक्षित रहेगा.
यह भी पढ़े – मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होता है? तो अपनाओ यह तरीका
इस लेख में हमने फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.