आज हम आपको मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आप अपने मोबाइल का उपयोग करके प्रिंट निकालना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको प्रिंट निकालने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
आज के समय में कई यूजर अलग अलग कारणों से प्रिंट निकालना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन से प्रिंट नहीं निकाल पाते, अगर आप प्रिंट निकालने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – मोबाइल से प्रतिशत कैसे निकाले? जानिए सबसे आसान तरीका
मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले
मोबाइल से प्रिंट निकालने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, हालांकि प्रिंट निकालने के लिए आपके पास OTG केबल होनी आवश्यक है, अगर आपके पास OTG केबल उपलब्ध है तो आप निम्न तरीके को अपनाकर अपने फोन से प्रिंट निकाल पाएंगे.
चरण 1. सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है एवं इसके बाद आपको NokoPrint लिखकर सर्च करना है, अब आपको NokoPrint का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको NokoPrint एप्लीकेशन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देंगी, इसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको Install के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको एक OTG केबल की मदद से अपना फोन प्रिंटर के साथ कनेक्ट करना है, इसके बाद आपको फोन की सेटिंग में जाना है एवं More connections के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको फोन सेटिंग में OTG का विकल्प दिखाई देगा यह पहले से डिसएबल है तो इसे आपको इनेबल कर देना है.
चरण 5. अब आपको NokoPrint एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको फोटो, डॉक्यूमेंट और वेब पेज में से किसी एक विकल्प को सेलेक्ट करना है.
- फोटो – अगर आप किसी फोटो की प्रिंट निकालना चाहते है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
- डॉक्यूमेंट – अगर आप किसी दस्तावेज की प्रिंट निकलना चाहते है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
- Web pages – अगर आपको ब्राउज़र के किसी पेज की प्रिंट निकालनी है तो आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. इसके बाद आपके सामने फाइल मेनेजर खुल जायेगा, इसमें आपको वो फोटो या दस्तावेज सेलेक्ट करना है जिसकी आप प्रिंट निकालना चाहते है.
चरण 7. अब आपको सेलेक्ट की गयी फाइल का प्रीव्यू दिखाई देगा उसे आप ध्यान से देख ले एवं इसके बाद आपको Print के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप प्रिंट के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके सामने उस पेज की प्रिंट निकलना शुरू हो जाएगी एवं कुछ ही समय में आपको उसकी प्रिंट प्राप्त हो जाएगी, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी फोटो, डॉक्यूमेंट या वेब पेज की प्रिंट निकाल पाएंगे.
बिना एप्लीकेशन प्रिंट कैसे निकाले
अगर आप चाहो तो बिना किसी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन को इनस्टॉल किये भी अपने फोन से प्रिंट निकाल सकते हो, बिना एप्लीकेशन के प्रिंट निकालने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको OTG केबल की मदद से अपना फोन प्रिंटर के साथ कनेक्ट करना है, इसके बाद आपको सेटिंग में जाकर More connections के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको यहाँ पर OTG का विकल्प दिखाई देगा, यह पहले से डिसएबल होगा इसे आपको इनेबल कर देना है.
चरण 3. इसके बाद आपको अपने फोन में वो दस्तावेज या फोटो खोलना है जिसकी आप प्रिंट निकालना चाहते है एवं इसके बाद आपको शेयर का आइकॉन दिखाई देगा उसके पर क्लिक करें.
चरण 4. अब आपको शेयर में कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Print के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपके सामने प्रिंट निकालने का पेज खुल जायेगा, अगर आप प्रिंट में कोई बदलाव करना चाहते है तो यहाँ से कर सकते है एवं इसके बाद आपको प्रिंट के आइकॉन पर कर देना है.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके दसतावेज या फोटो की प्रिंट निकलना शुरू हो जाएगी, एवं कुछ ही समय में आपको उसकी प्रिंट प्राप्त हो जाएगी.
मोबाइल से प्रिंट निकालने के लिए जरुर चीजे
जब आप अपने मोबाइल से प्रिंट निकालते है तो उस वक्त आपको कुछ खास चीजो की जरुरत पडती है जो निम्न प्रकार से है.
- स्मार्टफोन
- OTG केबल
- एक प्रिंटर
अगर आपके पास यह तीनो चीजे उपलब्ध है तो इसकी मदद से आप अपने फोन से किसी भी फोटो या दस्तावेज की प्रिंट निकाल सकते है,
यह भी पढ़े – फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं? सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने आपको मोबाइल से प्रिंट कैसे निकाले इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.