आज हम आपको मोबाइल से दिशा कैसे देखें इसके बारे में बता रहे है, अक्सर कई यूजर अलग अलग कारणों से दिशा का पता लगाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो सही दिशा का अंदाजा नहीं लगा पाते, इस लेख में हम आपको दिशा देखने का सबसे आसान तरीका बतायेगे.
अगर आप दिशा का पता लगाना चाहते है तो इसके कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप किसी भी दिशा का पता लगा सकते है, इस लेख में हम आपको एप्लीकेशन की मदद से दिशा देखने का तरीका बतायेंगे जिसे अपनाकर आप सभी दिशाओ को अपने फोन में देख पायेंगे.
यह भी पढ़े – फोन की आवाज कैसे बढ़ाएं? जानिए सबसे आसान तरीका
मोबाइल से दिशा कैसे देखें
मोबाइल से दिशा पता करने के लिए आपको कंपास एप्लीकेशन का उपयोग करना होगा, इस एप्लीकेशन में आप सभी दिशाओं को देख सकते है एवं सही दिशा का पता लगा सकते है, कंपास एप्लीकेशन की मदद से दिशा देखने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको इसमें Compass लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको कुछ अलग अलग एप्लीकेशन दिखाई देंगे इसमें आपको सबसे पहले एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. इसके बाद आपको कंपास एप्लीकेशन से जुडी कुछ जरूरी जानकारी दिखाई देगी उसे आप ध्यान से पढ़ ले एवं इसके बाद आपको इनस्टॉल के ऊपर क्लिक करके यह एप्लीकेशन अपने फोन में इनस्टॉल कर देना है.
चरण 4. जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसके बाद आपको अपने फोन में यह एप्लीकेशन ओपन करना है.
जब आप इस एप्लीकेशन को ओपन करेंगे तो इसके बाद यह एप्लीकेशन आपको सभी दिशाओं के बारे में सही जानकारी प्रदान करेगा, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में सभी दिशाओ को देख सकते है.
गूगल मैप में दिशा पता करें
अगर आप चाहो तो गूगल मैप के द्वारा भी किसी भी दिशा का पता लगा सकते है, गूगल मैप आपको सभी दिशाओ के बारे में सही जानकारी प्रदान करता है, गूगल मैप में दिशा देखने के लिए आपको निम्न प्रक्रिया फॉलो करनी होगी.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग खोलनी है, इसके बाद आपको लोकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको लोकेशन ऑन करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको लोकेशन ऑन कर देनी है.
चरण 3. अब आपको अपने फोन में गूगल मैप एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको कंपास के आइकॉन पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप कंपास के आइकॉन पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद गूगल मैप में आपको सही दिशा दिखाना शुरू हो जायेगा, इस तरीके को अपनाकर आप गूगल मैप में बहुत ही आसानी से दिशा का अनुमान लगा सकते है.
बेस्ट कंपास एप्लीकेशन
हाल में इंटरनेट पर आपको कई तरह के अलग अलग कंपास देखने के लिए मिल जायेगे, हालांकि कुछ एप्लीकेशन काफी ज्यादा लोकप्रिय और विश्वसनीय माने जाते है, ऐसे में हम आपको कुछ सबसे बेहतरीन कंपास एप्लीकेशन के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- Compass
- Digital Compass
- Compass: Accurate compass
- Compass app
- Compass Steel
- Compass Steel 3d
- Compass & Altimeter
- Digital Compass & Weather Live
यह सभी एप्लीकेशन गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है एवं इनकी रेटिंग बहुत ही अच्छी है, ऐसे में अगर आप चाहो तो इन एप्लीकेशन को अपने फोन में इनस्टॉल करके सही दिशा का पता लगा सकते हो.
नोट – अगर आप कंपास एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना चाहते है तो आपको केवल विश्वनीय श्रोतो से ही यह एप्लीकेशन इनस्टॉल करना चाहिए एवं किसी भी अविश्वनीय अथवा असुरक्षित एप्लीकेशन का उपयोग करने से बचना चाहिए.
दिशा का अनुमान कैसे लगाते है
किसी भी दिशा का सही अनुमान लगाने के लिए आपको उस दिशा का नाम पता होना चाहिए, हम आपको सभी दिशाओ के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- उत्तर – यह मैप के ऊपर होता है.
- दक्षिण – यह मैप के निचे होता है.
- पूर्व – जहां से सूर्योदय होता है.
- पश्चिम – जहाँ सूर्यास्त होता है.
इस प्रकार से 4 दिशाएँ होती है एवं आप ऊपर बताये गये तरीके को अपनाकर किसी भी दिशा का सही अनुमान लगा सकते है एवं इसके द्वारा आपको दिशा पहचानने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है.
यह भी पढ़े – फोन का IMEI नंबर कैसे निकाले? जानिए सही तरीका
इस लेख में हमने मोबाइल से दिशा कैसे देखें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.