आज हम आपकों मोबाइल का कैमरा कैसे ठीक करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक मोबाइल यूजर है और आपको अपने फोन में कैमरा का इस्तमाल करने में किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
अगर आपके फोन का कैमरा सही से काम नहीं कर रहा है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकत है, लेकिन कुछ ऐसे तरीके उपलब्ध है जिन्हें अपनाकर आप बहुत ही आसानी से अपने फोन के कैमरा को ठीक कर पाएंगे, कैमेरा ठीक करने से जुडी विस्तृत जानकारी के लिए इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें? जानिए सबसे खास तरीके
मोबाइल का कैमरा कैसे ठीक करें
कई बार फोन में छोटी-मोटी टेक्निकल समस्या होने के कारण भी फोन का कैमरा सही से काम नहीं करता, ऐसे में आपको एक बार अपना फोन रीस्टार्ट करना चाहिए, जब आप अपने फोन को रीस्टार्ट करते है तो इससे आपका फोन रिफ्रेश हो जाता है और आपके फोन का कैमरा भी ठीक हो जायेगा.
सिस्टम अपडेट करें
फोन की परफॉरमेंस और सिक्यूरिटी को बेहतर बनाने के लिए अक्सर कंपनियों के द्वारा नए नए अपडेट लांच किये जाते है, अगर आपके फोन का कैमरा सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तो ऐसे में आप फोन का सिस्टम अपडेट कर सकते है, इसकें लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको System के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको यहाँ पर System update का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको ऑनलाइन अपडेट और लोकल अपडेट का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको ऑनलाइन अपडेट पर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन अपडेट होना शुरू हो जायेगा एवं ध्यान रखे की फोन को अपडेट होने में थोडा समय लग सकता है, इसलिए जब तक फोन अपडेट होता है तब तक आपको इंतजार करना होगा.
कैश और डेटा क्लियर करें
कई बार कैश फाइल के कारण भी आपको फोन का कैमरा इस्तमाल करने में दिक्कत हो सकती है, इसे ठीक करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर कैमरा एप्लीकेशन की कैश फाइल को क्लियर करना होगा, इसके लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको App management के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको फोन सेटिंग में कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App List के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Camera एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको कैमरा एप्लीकेशन में Storage & Cache का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपको Cache Clear करने का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आपके फोन में कैमरा एप्लीकेशन की कैश फाइल क्लियर हो जाएगी और आपके फोन का कैमरा सही तरीके से काम करने लगेगा.
फोन में Safe Mode इनेबल करें
कई बार थर्ड पार्टी एप्लीकेशन के कारण भी आपको फोन का कैमरा इस्तमाल करने में दिक्कत हो सकती है, ऐसे में आपको अपने फोन में सेफ मोड़ का फीचर इनेबल करना होगा, इससे आपके फोन में कैमरा का फीचर सही तरीके से काम करने लगेगा, सेफ मोड़ को इनेबल करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको पॉवर बटन दबाकर अपने फोन को स्विच ऑफ कर देना है.
- अब आपको पॉवर बटन + वॉल्यूम डाउन (-) कुछ देर तक दबाकर रखना है.
- अब आपका फोन रिकवरी मोड़ में चला जायेगा, इसमें आपको सेफ मोड़ सेलेक्ट करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन सेफ मोड़ में चला जायेगा एवं इसके बाद आपको अपने फोन में केवल डिफ़ॉल्ट एप्लीकेशन और सेटिंग ही दिखाई देगी, जिससे आप अपने फोन के कैमरा का सही तरीके से इस्तमाल कर पाएंगे.
कैमरा एप्लीकेशन की परमिशन चेक करें
कई बार कैमरा एप्लीकेशन की परमिशन में बदलाव करने के कारण भी आपको कैमरा इस्तमाल करने में दिक्कत हो सकती है, अगर आप फोन में कैमरा का उपयोग करना चाहत है तो इस एप्लीकेशन की परमिशन को चेक करना जरूरी है, इसके लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
- सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको App management के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको फोन सेटिंग में कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको App List के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको अपने फोन में इनस्टॉल सभी एप्लीकेशन की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको कैमरा एप्लीकेशन के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको कैमरा एप्लीकेशन से जुड़े कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Permission के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें परमिशन के कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देगे, इसमें आपको सभी महत्वपूर्ण परमिशन को Allow कर देनी है.
जैसे ही आप एप्लीकेशन की परमिशन Allow कर देते है तो इसके बाद आपके फोन में कैमरा सही तरीके से काम करना शुरू कर देगा और आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से कैमरा का उपयोग कर पाएंगे.
फोन को फैक्टरी रिसेट करें
अगर सभी तरीके अपनाने के बाद भी आपके फोन का कैमरा काम नहीं कर रहा है तो इस स्थिति में आप अपने फोन को एक बार रिसेट करके देख सकते है, फोन को रिसेट करने के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है एवं इसके बाद आपको फोन रिसेट वाले विकल्प को सेलेक्ट करना है और अपने फोन को फेक्टरी रिसेट करना है.
जब आप अपने फोन को रिसेट करते है तो इसके बाद आपके फोन में सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशन, फाइल, डाटा और सेटिंग होगे वो सभी डिलीट हो जाएगी और आपका फोन नए फोन की तरह दिखने लगेगा, इस तरीके को अपनाकर आप अपने फोन का कैमरा ठीक कर सकते है.
नोट – अगर आप अपने फोन को फेक्टरी रिसेट करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने डाटा का बैकअप बना लेना चाहिए, ताकि फोन को फोर्मेट करने के बाद आप महत्वपूर्ण डाटा को रिकवर कर सके, इसके अलावा फोन को फोर्मेट करने से पहले आपको अपना फोन फुल चार्ज कर लेना चाहिए ताकि फोन रिसेट करते वक्त आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो.
कैमरा के लेंस को साफ़ करें
कई बार फोन के लेंस में गंदगी जमा हो जाने पर भी आपको कैमरा इस्तमाल करने में दिक्कत हो सकती है, अगर आपके फोन के कैमरा लेंस पर गन्दगी जमा हो गयी है तो ऐसे में आप किसी साफ़ और मुलायम कपडे से सावधानीपूर्वक कैमरा के लेंस को साफ़ कर सकते है.
अगर आप खुद से लेंस साफ़ नहीं कर पा रहे है तो ऐसे में आप किसी मोबाइल स्टोर पर जाकर भी अपने कैमरा के लेंस को साफ़ करवा सकते है, जब आप कैमरा के लेंस को साफ़ कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन का कैमरा सही तरीके से काम करने लग जायेगा.
यह भी पढ़े – किस्तों (EMI) पर नया मोबाइल कैसे ख़रीदे? 3 आसान तरीके
इस लेख में हमने मोबाइल का कैमरा कैसे ठीक करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.