आज हम आपको मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होता है तो क्या करना चाहिए इसके बारे में बतायेंगे, अगर आप एक एंड्राइड यूजर है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इसमें हम आपको मोबाइल डाटा बचाने का सबसे बेहतरीन तरीका बतायेंगे.

mobile data jaldi khatam hota hai

अगर आप एक मोबाइल यूजर है तो आपको पता होगा की प्रत्येक रिचार्ज के साथ आपको लिमिटेड डाटा दिया जाता है जिसे आप अपनी इच्छानुसार इस्तमाल कर सकते है, लेकिन कई बार यूजर के फोन में डाटा की खपत बहुत तेजी से होती है, इससे बचने के लिए आप इस लेख में बताये गये तरीके अपना सकते है.

यह भी पढ़े – फोन में स्पैम कॉल बंद कैसे करें? जानिए 2 सुरक्षित तरीके

मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होता है

अगर आपके फोन का डाटा जल्दी ख़त्म हो जाता है तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है, हालांकि आप कुछ ख़ास तरीको को अपनाकर अपने फोन के डाटा को ज्यादा देर तक चला सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीके फॉलो करने होंगे.

बैकग्राउंड एप्लीकेशन बंद करें

अगर आपके फोन में फेसबुक, WhatsApp और Instagram जैसे एप्लीकेशन इनस्टॉल है तो यह एप्लीकेशन आपके फोन के बैकग्राउंड में रन होते है एवं इससे आपके फोन में डाटा की खपत बढ़ जाती है, इससे बचने के लिए आपको अपने फोन में बैकग्राउंड एप्लीकेशन बंद करने चाहिए, इसके लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है.
  • अब आपको App Management का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको App List का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको वो एप्लीकेशन सेलेक्ट करना है जिसे आप बैकग्राउंड में नहीं चलाना चाहते.
  • इसके बाद आपको Mobile Data & WiFi के ऊपर क्लिक करना है.
  • अब आपको Background data का विकल्प दिखाई देगा उसे निष्क्रिय करें.

इस तरह से आपको एक एक करके सभी अनावश्यक एप्लीकेशन को बैकग्राउंड में रन होने से बंद करना है, इससे आपका डाटा ज्यादा देर तक चलने लगेगा.

आटोमेटिक अपडेट बंद करें

अक्सर ज्यादातर फोन में ऑटो अपडेट का फीचर इनेबल होता है इससे आपके फोन में इनस्टॉल सभी गेम और एप्लीकेशन आटोमेटिक अपडेट होते है एवं इससे आपके फोन का डाटा जल्दी ख़त्म होता है, अगर आपको अपना डाटा ज्यादा देर तक चलाना है तो आपको ऑटो अपडेट वाला फीचर डिसएबल करना होगा.

  • सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है.
  • अब आपको इसमें अपने अकाउंट का Logo दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको सेटिंग के ऊपर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको Network Preferences का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
  • अब आपको Auto-update Apps के विकल्प पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपको यहाँ पर Over WiFi Only या Don’t auto-update apps में से कोई एक सेलेक्ट करना है.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में एप्लीकेशन आटोमेटिक अपडेट होना बंद हो जायेंगे एवं इसके बाद आपके फोन का डाटा ज्यादा देर तक चलने लगेगा.

क्लाउड सिंकिंग बंद करें

अगर आपके फोन क्लाउड सिंकिंग इनेबल है तो यह आपके डाटा को आटोमेटिक क्लाउड स्टोरेज में अपलोड करता है जिसके कारण आपके फोन का डाटा जल्दी ख़त्म हो सकता है, ऐसे में आपको अपने फोन में क्लाउड सिंकिंग का एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें आपको अपने अकाउंट के Logo पर क्लिक करना है.

इसके बाद आपको सेटिंग का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Wi-Fi Only वाला विकल्प सेलेक्ट करना है, इससे आपके मोबाइल डाटा से सिंकिंग बंद हो जाएगी एवं आपका डाटा ज्यादा देर तक चलेगा.

फोन में लोकेशन बंद करें

अक्सर ज्यादातर फोन में लोकेशन इनेबल होती है जिसके कारण आपके फोन का जल्दी जल्दी ख़त्म हो सकता है, अगर आपको लोकेशन ऑन रखने की आवश्कता नही है तो ऐसे में आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर लोकेशन को डिसएबल कर सकते है, इससे आपका डाटा ज्यादा देर तक चलने लगेगा.

वीडियो स्ट्रीमिंग की क्वालिटी कम करें

अगर आप अपने फोन में HD क्वालिटी में ऑनलाइन विडियो देखते है तो इससे आपके फोन का डाटा बहुत ही जल्दी ख़त्म हो सकता है, अगर आप अपने फोन का डाटा ज्यादा देर तक चलाना चाहते है तो आपको विडियो स्ट्रीमिंग करते वक्त विडियो की क्वालिटी कम रखने का प्रयास करना चाहिए.

आप विडियो की क्वालिटी जितनी कम रखेंगे आपका डाटा उतनी ही ज्यादा देर तक चलेगा, यह तरीका अपनाकर आप अपने डाटा को काफी हद तक बचाकर रख सकते है एवं अपने डाटा का ज्यादा देर तक इस्तमाल कर सकते है.

अनावश्यक एप्लीकेशन अनइंस्टॉल करें

अगर आपके फोन में अनचाहे एप्लीकेशन इनस्टॉल है तो इसके कारण आपके फोन में डाटा की खपत बढ़ सकती है एवं आपके फोन का परफॉरमेंस ख़राब हो सकता है, इस समस्या से बचने के लिए आपको अपने फोन में सभी अनचाहे एप्लीकेशन एक एक करके अनइंस्टॉल करने चाहिए.

कई बार एंड्राइड फोन में इन-बिल्ड एप्लीकेशन इनस्टॉल होते है जिन्हें अनइंस्टॉल नहीं किया जा सकता, इस तरह के एप्लीकेशन को आप फोन सेटिंग में जाकर डिसएबल कर सकते है, इससे आपका डाटा अधिक देर तक चलने लगेगा.

डाटा सेवर मोड़ इनेबल करें

अक्सर सभी फोन में कंपनी के द्वारा डाटा सेवर का फीचर दिया जाता है जिसकी मदद से आप अपने फोन में डाटा को ख़तम को कम कर सकते है, इसके लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में जाकर डाटा सेवर वाला फीचर इनेबल करना होगा.

जब आप अपने फोन में डाटा सेवर वाला फीचर इनेबल करेंगे तो इसके बाद आपके फोन का डाटा ज्यादा देर तक चलेगा एवं आपके फोन में डाटा की खपत कम होगी, यह तरीका फोन में डाटा बचाने का सबसे सुरक्षित तरीका माना जाता है.

हॉटस्पॉट को बंद रखे

अगर आप हॉटस्पॉट के द्वारा आपका डाटा दूसरी डिवाइस में शेयर कर रहे है तो इससे आपके फोन का डाटा जल्दी ख़त्म हो सकता है, अगर आप अपने फोन का डाटा दूसरी डिवाइस के साथ शेयर नहीं करना चाहते तो ऐसे में आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर हॉटस्पॉट वाले फीचर को डिसएबल कर सकते है.

अगर आप यह सभी तरीके अपनाते है तो इसके बाद आपके फोन का डाटा पहले की तुलना में काफी अधिक देर तक चलने लगेगा और आपके फोन के परफॉरमेंस में भी सुधार हो सकता है.

यह भी पढ़े – मोबाइल चोरी हो जाये तो क्या करें? जानिए सबसे खास बाते

इस लेख में हमने मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होता है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखफोन में स्पैम कॉल बंद कैसे करें? जानिए 2 सुरक्षित तरीके
अगला लेखकिस्तों (EMI) पर नया मोबाइल कैसे ख़रीदे? 3 आसान तरीके
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें