आज हम आपको मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक स्मार्टफोन यूजर है और आप अपने फोन से प्रतिशत निकलना चाहते है तो ऐसे में आप अपने फोन के कैलकुलेटर का उपयोग करके बहुत ही आसानी से प्रतिशत निकाल सकते है.
मोबाइल से प्रतिशत निकालने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इसके लिए आप अपने फोन के कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते है, इस लेख में हम आपको प्रतिशत किस प्रकार से निकाले जाते है इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है.
यह भी पढ़े – फोन में रिंगटोन कैसे लगाएं? सबसे आसान तरीका
मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले
प्रतिशत निकालने के लिए सबसे पहले आपको इसका सही फार्मूला पता होना चाहिए, क्युकी बिना फोर्मुले के आप कभी भी प्रतिशत नहीं निकाल पाएँगे, अगर आप कैलकुलेटर का उपयोग करके प्रतिशत निकालना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में कैलकुलेटर एप्लीकेशन सर्च करना है एवं इसे अपने फोन में ओपन करना है.
चरण 2. अब आपको अंक डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप वो अंक डाले जिसका आप परसेंटेज निकालना चाहते है इसके बाद आपको Multiply (×) का बटन दबाना है एवं Multiply के बाद आपको जितने प्रतिशत निकालने है वो प्रतिशत दर्ज करके = पर क्लिक करना है. (अगर आपको 100 का 25% निकालना है तो 100×25 टाइप करें)
चरण 3. अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगा उसे 100 के साथ डिवाइड (÷) करें, इसके बाद आपको जो भी अंक प्राप्त होगा वो आपका शुद्ध प्रतिशत होगा.
यह फार्मूला अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी अंक का प्रतिशत निकाल सकते है, यह तरीका प्रतिशत निकालने का बहुत ही आसान और बेहतरीन तरीका है.
100 का 10% कैसे निकाले?
अगर आप 100 का 10 प्रतिशत पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको नोटबुक या कैलकुलेटर में 100 × 10 ÷ 100 टाइप करना है, इसे हल करने के बाद आपको जो परिणाम प्राप्त होगा वो आपका शुद्ध प्रतिशत होगा जैसे-
- 100 को 10 से गुणा करने पर आपको 1000 प्राप्त होगें.
- अब 1000 में 100 का भाग देने पर आपको 10 प्राप्त होगे.
इसमें भाग देने के बाद आपको जो भी अंक प्राप्त होते है वो आपका शुद्ध प्रतिशत होगा, इस फोर्मुले को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी संख्या का प्रतिशत पता कर सकते है.
ग्रेड का प्रतिशत निकालना
अगर आप किसी भी कक्षा के ग्रेड का प्रतिशत निकलना चाहते है तो ऐसे में हम आपको कैलकुलेटर से ग्रेड का प्रतिशत निकालने का फार्मूला बता रहे है जिसे अपनाकर आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रेड का प्रतिशत निकाल पाएंगे, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको मोबाइल का कैलकुलेटर खोलना है, इसके बाद आपको प्राप्त अंको को कुल अंको के साथ डिवाइड (÷) करने है.
चरण 2. अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगें उन्हें आपको 100 के साथ Multiply (×) करना है एवं इसके बाद आपको = दबाना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेंगे तो इसके बाद आपके सामने ग्रेड का जो भी प्रतिशत होगा वो निकलकर आ जायेगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से किसी भी ग्रेड के प्रतिशत निकाल सकते है.
छुट प्रतिशत की गणना करना
अक्सर कई बार हम कोई सामान खरीदते है तो उसमे हमे कुछ प्रतिशत की छुट प्रदान की जाती है, ऐसे में अगर आप यह पता करना चाहते है की आपको जो छुट मिली है उसमे आपको कितने रूपए का फायदा हुआ है तो इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको कैलकुलेटर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें कुल मूल्य दर्ज करके उसे छुट के प्रतिशत के साथ Multiply (×) करना है.
चरण 2. अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगा उसे आपको 100 के साथ डिवाइड (÷) कर लेना है एवं इसके बाद आपको = पर क्लिक करना है.
अब आपको जो भी अंक प्राप्त होगे वो आपको मिलने वाली छुट प्रतिशत का कुल लाभ होगा, इस प्रकार से आप बहुत ही आसानी से छुट प्रतिशत की गणना कर सकते है.
उदाहरण – मान लीजिये की अगर आप 500 रूपए का सामान खरीदते है और उसमे आपको 30% का डिस्काउंट दिया जाता है तो इसमें आपको कितनी छुट मिलेगी यह जानने के लिए आपको यह तरीका अपनाना होगा.
- सबसे पहले 500 को 30 के साथ गुणा करें.
- अब आपको 15000 अंक प्राप्त होंगे, इसकाआपको 100 के साथ भाग देना है.
जैसे ही आप 100 के साथ भाग देंगे तो इसके बाद आपको 150 प्राप्त होगे, यह वो अंक होंगे जितना आपको डिस्काउंट या छुट दी गयी है, इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से डिस्काउंट की राशी पता कर सकते है.
यह भी पढ़े – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? सबसे आसान तरीके
इस लेख में हमने मोबाइल से परसेंटेज कैसे निकाले इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.