आज हम आपको किसी भी खोये हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे देखते है इसके बारे में बताने वाले है, अगर आपका कोई भी मोबाइल खो गया है और आप उस मोबाइल की करंट लोकेशन पता करना चाहते है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी सबित होने वाला है.
अक्सर कई बार अलग अलग कारणों से हमारा फोन खो जाता है एवं सही जानकारी पता न होने के कारण हम अपने फोन की लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाते, हालांकि फोन की लोकेशन को ट्रैक करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप किसी भी फोन की लोकेशन को ट्रैक करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – फोन की भाषा कैसे बदले? जानिए सबसे आसान तरीका
खोये हुए फोन की लोकेशन कैसे देखे
खोये हुए फोन की लोकेशन पता करने के कई अलग अलग तरीके होते है लेकिन आपको हमेशा सुरक्षित और विश्वसनीय तरीके को ही अपनाना चाहिए, अगर आप गूगल की मदद से अपने खोये हुए फोन की लोकेशन को देखना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Find My Device लिखकर सर्च करना है.
- अब आपको कुछ अलग अलग वेबसाइट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको सबसे ऊपर Find My Device की वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको इसमें Sing in के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको वही जीमेल अकाउंट लॉग इन करना है जो जीमेल अकाउंट आपके पुराने फोन में लॉग इन था.
- इसके बाद आपको गूगल मैप दिखाई देगा एवं इसके निचे आपको वो सभी फोन दिखाई देंगे जो उस जीमेल अकाउंट के साथ लिंक है, इसमें आपको उस फोन के ऊपर क्लिक करना है जिस फोन की आप लोकेशन देखना चाहते है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में उस फोन की पूरी लोकेशन खुल जाएगी जिसमे आप उस फोन का नाम, नेटवर्क का नाम, चार्जिंग और करंट लोकेशन आदि देख पाएंगे.
Find My Device के फीचर
जब आप Find My Device में अपने खोये हुए फोन को चेक करते है तो इसमें आपको कई तरह के अलग अलग फीचर दिए जाते है जिनका आप बिलकुल फ्री में इसतमल कर सकते है, यह फीचर निम्न प्रकार से है.
- Play sound – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन में साउंड प्ले कर सकते है, इससे आपके फोन में एक साउंड बजने लगेगा जिससे आप अपने फोन को आसानी से खोज पायेगे.
- Secure device – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन की सिक्यूरिटी को बढ़ा सकते है, इससे आप अपने फोन को लॉक कर सकते है ताकि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके फोन का इस्तमाल न कर पाए.
- Factory reset device – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने फोन को फोर्मेट कर सकते है एवं अपने फोन का पूरा डाटा एकसाथ डिलीट कर सकते है.
इस तरह से इसमें आपको कई तरह के फीचर मिल जाते है जिनका आप बिलकुल फ्री में इसतमल कर सकते है एवं इसकी मदद से आप अपने फोन को बहुत ही आसानी से खोज सकते है.
फोन की लोकेशन देखने के लिए जरूरी चीजे
अगर आप Find My Device का उपयोग करके किसी भी फोन की लोकेशन को देखना चाहते है तो आपको कुछ ख़ास बाते ध्यान में रखनी चाहिए तभी आप अपने फोन की लाइव लोकेशन को देख पाएंगे.
- आपको वो जीमेल अकाउंट पता होना चाहिए जो आपके खोये हुए फोन में लॉग इन था.
- आपके खोये हुए फोन में लोकेशन On होनी चाहिए.
- आपका फोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए.
अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर अपने फोन को ट्रैक करेंगे तो इससे आपको अपना फोन पता खोजने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है.
यह भी पढ़े – ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करें मोबाइल से? जानिए पूरी प्रक्रिया
इस लेख में हमने आपको खोये हुए फोन की लोकेशन कैसे देखते है इसके बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी तरह का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.