नमस्कार मित्रो आज हम आपको जिओ सिम को eSIM में कैसे बदलते है इसकी पूरी प्रक्रिया बताने वाले है, अगर आप एक जिओ यूजर है और आप किसी कारणवश अपनी सिम को eSIM में बदलना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी, इस लेख में हम आपको जिओ को eSIM में बदलने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
अक्सर कई यूजर अलग अलग कारणों से अपनी सिम को eSIM में बदलना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी सिम को eSIM में नहीं बदल पाते, अगर आप अपनी सिम को eSIMमें बदलना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े ताकि आपको पूरी प्रक्रिया समझ में आ सके.
यह भी पढ़े – किसी भी खोए हुए मोबाइल की लोकेशन कैसे देखे? जानिए पूरी प्रक्रिया
जिओ सिम को eSIM में कैसे बदले
जिओ सिम को eSIM में बदलने के लिए आपके पास जिओ सिम होनी आवश्यक है, अगर आपके पास जिओ सिम नहीं है तो आप बाजार से नयी जिओ सिम भी खरीद सकते है एवं अगर आपके पास पहले से जिओ सिम मौजूद है तो आप इस तरीके को अपनाकर अपनी सिम को eSIM में बदल पायेंगे.
- सबसे आपको अपने फोन में गूगल प्ले स्टोर खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें MyJio लिखकर सर्च करना है.
- अब आपको MyJio का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे आपको अपने फोन में इनस्टॉल करना है.
- अब आपको अपने फोन में MyJio एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें अपना मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करना है.
- अब आपको MyJio का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको सर्च के आइकॉन पर क्लिक करना है एवं इसमें आपको eSIM टाइप करना है.
- इसके बाद आपको Switch to eSIM का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको अपनी ईमेल आईडी डालनी है एवं इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी सत्यापित करनी है.
- इसके बाद आपको eSIM डिवाइस का EID नंबर डालने के लिए कहा जायेगा वो दर्ज करें.
- इसके बाद आपके जिओ नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको यहाँ पर दर्ज करना है.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके ईमेल अकाउंट पर eSIM प्रोफ़ाइल का QR कोड प्राप्त होगा उसे आपको स्कैन करना है एवं उसमे दिए गये दिशा निर्देशों का पालन करना है, अब आप QR कोड में दी गयी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी eSIM सफलतापूर्वक Activate हो जाएगी.
Jio eSIM फोन में चलेगी या नही कैसे देखे
जैसा की आप जानते होगे की Jio eSIM कुछ खास डिवाइस में ही सपोर्ट करती है ऐसे में आपको पता होना चाहिए की आपके फोन में ये सिम सपोर्ट करेगी या नहीं, अगर आप जिओ eSIM की Compatibility चेक करना चाहते है तो इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको अपने फोन में गूगल क्रोम खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें https://www.jio.com/jcms/esim/ के पेज पर जाना है
- अब आपको Check if your device is eSIM-enabled के सेक्शन में स्मार्टफोन, स्मार्ट टेबलेट और स्मार्टवाच का आप्शन मिलेगा, इसमें आप कौनसी डिवाइस का इस्तमाल करते है आपको वो सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद आपको ब्रांड का नाम और मॉडल का नाम चुनने के लिए कहा जाएगा, इसमें आपको ब्रांड का नाम सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद मॉडल के ऊपर क्लिक करना है.
अब आपको इसमें उस डिवाइस के वो सभी मॉडल दिखाई देंगे जिसमे जिओ की eSIM सपोर्ट करती है, अगर आपके पास उस मॉडल का डिवाइस है तो उस डिवाइस में आप बिना किसी परेशानी के जिओ की eSIM का उपयोग कर पाएंगे.
अपने फोन का EID Number और IMEI Number नंबर कैसे देखे
जिओ की eSIM बनाने के लिए आपको EID नंबर और IMEI नंबर की जरुरत पडती है, यह दोनों नंबर यूनिक होते है जिन्हें आप अपने फोन में बहुत ही आसानी से चेक कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- EID नंबर – अपने फोन का EID नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको About Phone का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें, यहाँ पर आपको अपने फोन का EID नंबर देखने के लिए मिल जायेगा.
- IMEI नंबर – अगर आप अपने फोन का IMEI नंबर पता करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपने फोन में *#06# डायल करना है, इसके बाद आपको अपने फोन के IMEI नंबर से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपने फोन में EID नंबर और IMEI नंबर से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएंगे और इसकी मदद से आप अपनी जिओ की eSIM प्राप्त कर पाएंगे.
यह भी पढ़े – फोन की भाषा कैसे बदले? जानिए सबसे आसान तरीका
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से अपनी जिओ सिम को eSIM में बदल सकते है, अगर आपको जिओ की eSIM एक्टिवेट करने में म्किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो ऐसे में आप हमे कमेंट करके बता सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.