आज हम आपको इंस्टाग्राम पर रील को वायरल कैसे करें इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप इंस्टाग्राम पर अलग अलग तरह की रील्स बनाकर पब्लिश करते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको रील वायरल करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.
अक्सर हर एक क्रिएटर का सपना होता है की उनकी रील वायरल हो और उनकी रील पर लाखो में व्यू प्राप्त हो, लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपनी रील को वायरल नहीं कर पाते, अगर आप अपनी किसी भी रील को वायरल करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.
यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर लाइक कैसे बढ़ाए? जानिए 10 बेहतरीन तरीके
इंस्टाग्राम पर रील को वायरल कैसे करें
किसी भी रील को वायरल करने के लिए आपको क्वालिटी पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर आपकी रील उच्च गुणवत्ता वाली होगी तो उसके वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, हम आपको रील वायरल करने के कुछ खास तरीके बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर रील्स बनाए
इंस्टाग्राम पर रील बनाने से पहले आपको सही टॉपिक का चुनाव करना जरूरी है, अगर आप ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर रील बनाते है तो उसके वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है, अगर आप यह पता करना चाहते है की हाल में कौनसा टॉपिक सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग में है तो इसके लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसमें आपको Google Trends लिखकर सर्च करना है, अब आपको सबसे ऊपर Google Trends की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको Google Trends का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी पसंदीदा केटेगरी या टॉपिक का नाम लिखकर Explore के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको यहाँ पर सभी ट्रेंडिंग टॉपिक की सूचि दिखाई देगी, इसमें से आप अपनी इच्छानुसार किसी भी टॉपिक का चुनाव कर सकते है.
अगर आप नियमित रूप से ट्रेंडिंग टॉपिक के ऊपर रील बनाकर पब्लिश करते है तो कुछ ही दिनों में आपको इसके अच्छे परिणाम दिखना शुरू हो जायेंगे, एवं बहुत ही जल्दी आपकी रील वायरल हो सकती है.
उच्च गुणवत्ता वाली रील बनाये
किसी भी रील को वायरल करने के लिए उसकी गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर आपकी रील उच्च गुणवत्ता वाली होगी तो उसके वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी, इंस्टाग्राम पर उच्च गुणवत्ता वाली रील बनाने के लिए आप निम्न तरीके अपना सकते है.
- लाइटिंग – रील बनाते वक्त सबसे पहले तो आपको लाइटिंग का ध्यान देना चाहिए एवं आपको अपने विडियो में परफेक्ट लाइटिंग का उपयोग करना चाहिए.
- स्टेबलाइजेशन – रील शूट करते वक्त आपको स्टेबलाइजेशन का ध्यान रखना आवश्यक है, इसके लिए आप Smartphone Gimbal का उपयोग कर सकते है, इससे आपका फोन स्टेबल रहेगा एवं आपकी रील बेहतर तरीके से रिकॉर्ड होगी.
- क्वालिटी – आपको हमेशा हाई क्वालिटी में रील रिकॉर्ड करनी चाहिए, अगर आप HD क्वालिटी में रील को रिकॉर्ड करते है तो आपको काफी अच्छे परिणाम देखने के लिए मिल सकते है.
- Sound – आपको अपनी रील में परफेक्ट म्यूजिक का उपयोग करना चाहिए एवं अपनी रील्स को बेहतर बनाने के लिए आप उसमे साउंड इफेक्ट का भी उपयोग कर सकते है.
- टेक्स्ट – अगर जरुरत हो तो आप अपनी रील्स में अच्छे अच्छे टेक्स्ट और ग्राफिक भी इस्तमाल कर सकते है इससे आपकी रील ज्यादा आकर्षक दिखाई देगी.
- एडिंग – जब आप रील को रिकॉर्ड कर लेते है तो इसके बाद आपको अपनी रील बेहतर तरीके से एडिट करनी आवश्यक है, अगर आप रील को अच्छे से एडिट करके अपलोड करते है तो इससे रील के वायरल होने की संभावना बढ़ जाएगी.
- कलर कॉम्बिनेशन – जब आप रील बनाते है तो उस वक्त आपको कलर कॉम्बिनेशन का विशेष ध्यान देना चाहिए, अगर आपकी रील का कलर कॉम्बिनेशन अच्छा होगा तो इससे आपकी रील जल्दी वायरल हो सकती है.
अगर आप इन सभी बातो को ध्यान में रखकर रील बनाते है तो इससे आपकी रील जल्दी वायरल हो सकती है एवं यूजर आपकी रील को देखने में ज्यादा रूचि दिखा सकते है.
रील से वॉटरमार्क हटाये
अक्सर कई बार रील एडिट करते वक्त आपको वॉटरमार्क देखने के लिए मिल सकता है, ऐसे में आपको अपनी रील से वॉटरमार्क हटाना बहुत ही जरूरी है, अगर आप प्रीमियम विडियो एडिटिंग एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो उसमे आप बिना वॉटरमार्क के रील को एडिट कर पाएंगे.
अगर आपकी रील में वॉटरमार्क होगा तो यूजर उसे देखने में ज्यादा रूचि नहीं दिखायेंगे, इसलिए जब भी आप रील को पब्लिश करते है तो उससे पहले आपको अपनी रील से वॉटरमार्क हटाना बहुत ही जरूरी है, इससे आपको काफी अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते है.
सही साइज़ में रील बनाये
जब आप रील को रिकॉर्ड करते है तो उस वक्त आपको साइज़ का विशेष रूप से ध्यान देना चाहिए, इससे आप अच्छी क्वालिटी में रील को रिकॉर्ड कर पाएंगे, इसके लिए आपको 1080 x 1920 पिक्सेल में रील को रिकॉर्ड करना चाहिए.
अगर आप सही साइज़ का चुनाव करते है तो इससे आपकी रील अच्छी क्वालिटी में रिकॉर्ड होगी और यूजर आपकी रील को देखने में ज्यादा रूचि दिखायेंगे, इससे आपकी रील के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
रील में सबटाइटल लगाये
अगर आपकी रील एजुकेशन, टेक्नोलॉजी, कोट्स और स्टोरी से सम्बंधित है तो उसमे आपको सबटाइटल लगाना बहुत ही जरूरी है, इससे यूजर को आपकी रील समझने में आसानी हो सकती है एवं यूजर आपकी रील को ज्यादा देर तक देख सकते है.
हाल में कई तरह के टूल्स उपलब्ध है जिनका उपयोग करके आप अपनी रील में सबटाइटल लगा सकते है, यह आपकी रील को वायरल करने में बहुत ही मददगार साबित हो सकता है एवं इससे आपकी रील प्रोफेशनल दिखने लगेगी.
रील में हैशटैग लगाये
जब आप इंस्टाग्राम पर रील बनाते है तो उस वक्त आपको अपनी रील में वायरल और ट्रेंडिंग हैशटैग का उपयोग करना चाहिए, इससे आपकी रील ज्यादा यूजर को दिखाई देगी एवं आपकी रील तेजी से वायरल हो सकती है, अगर आप अपनी रील के लिए हैशटैग खोजना चाहते है तो इसके लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसमें Instagram Hashtag Generator लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको कुछ अलग अलग वेबसाइट दिखाई देगी इसमें आप सबसे पहली वेबसाइट के ऊपर क्लिक करें.
चरण 2. अब आपको उस वेबसाइट का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें आपको अपना कीवर्ड दर्ज करना है एवं इसके बाद आपको Generate hashtags के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग हैशटैग दिखाई देगे, इसमें आप जिस हैशटैग का उपयोग करना चाहते है उसका चुनाव करें एवं इसके बाद कॉपी के ऊपर क्लिक करके सभी सेलेक्ट किये गये हैशटैग कॉपी कर ले.
अब आपके सभी हैशटैग सफलतापूर्वक कॉपी हो जायेंगे, इसके बाद आप अपनी रील में जाकर इन हैशटैग को पेस्ट कर सकते है एवं इसके बाद आप अपनी रील को पब्लिश कर सकते है, इससे आपकी रील बहुत ही तेजी से वायरल हो सकती है.
Recommend On Facebook को ऑन करें
अगर आप अपनी रील को आटोमेटिक फेसबुक पर शेयर करना चाहते है तो आपको Recommend On Facebook का फीचर इनेबल करना होगा, इससे आपकी रील पर ज्यादा व्यू प्राप्त होंगे एवं आपकी रील जल्दी वायरल हो सकती है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.
चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपने प्रोफाइल फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपको इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको 3 लाइन के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Setting and activity में Sharing के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. जब आप Sharing पर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको See apps का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Sharing to other apps में Facebook का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. इसके बाद आपको फेसबुक अकाउंट लॉग इन करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप जिस अकाउंट को इंस्टाग्राम के साथ लिंक करना चाहते है उस फेसबुक अकाउंट को लॉग इन करें.
चरण 8. इसके बाद आपको To share stories & post add these accounts to the same Account Center का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 9. अब आपको Choose where to share to में अपना फेसबुक अकाउंट दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 10. इसके बाद आपको Finish adding your account? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Yes, finish adding के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 11. इसके बाद आपको Sharing across profile में फेसबुक और इंस्टाग्राम की प्रोफाइल दिखाई देगी, इसमें आपको Your Instagram reels के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 12. अब आपको Share your reels to Facebook? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको सबसे निचे Allow का विकल्प मिलेगा आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप Allow के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपकी रील आपके फेसबुक अकाउंट पर आटोमेटिक पब्लिश हो जाएगी, इससे फेसबुक के यूजर भी आपकी रील को देख पाएंगे एवं इससे आपकी रील के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी.
नियमित रूप से रील बनाये
अगर आप अपनी रील को तेजी से वायरल करना चाहते है तो आपको नियमित रूप से रील बनाकर पब्लिश करनी चाहिए, अगर आप प्रतिदिन कम से कम 1 रील बनाकर पब्लिश कर देते है तो इससे आपका अकाउंट एक्टिव रहेगा एवं आपकी रील पर ज्यादा इम्प्रैशन प्राप्त होगा.
अगर आप नियमित रूप से उच्च गुणवत्ता वाली रील पब्लिश करना शुरू कर देते है तो इससे आपको बहुत ही कम समय में अच्छे परिणाम दिखना शुरू हो जायेंगे एवं आपकी रील पर तेजी से व्यू बढ़ने शुरू हो जाएगी, इससे आपकी रील के वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है.
अपना अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदले
पर्सनल अकाउंट की तुलना में प्रोफेशनल अकाउंट पर ज्यादा इम्प्रैशन प्राप्त होते है, ऐसे में आप अपनी रील को वायरल करने के लिए अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में बदल सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
- सबसे पहले आपको इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलना है एवं इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.
- जब आप अपने अकाउंट में लॉग इन करेंगे तो इसके बाद सबसे निचे आपको अपने प्रोफाइल फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना है.
- अब आपको इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Edit Profile के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको प्रोफाइल एडिट करने का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Switch to professional account के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको Get professional tools का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
- इसके बाद आपको What best describes you? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी केटेगरी का चुनाव करना है.
- इसके बाद आपको Are you a creator? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको 2 विकल्प मिलेगे (पहला क्रिएटर और दूसरा बिज़नस का) इसमें आप अपनी इच्छानुसार कोई भी एक विकल्प चुने.
- अब आपको Review your account info का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको बिज़नस ईमेल, फ़ोन नंबर और बिज़नस एड्रेस जैसी जानकारी दर्ज करनी है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.
- अब आपको Set Up Your Professional Account का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना प्रोफेशनल अकाउंट सेटअप करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका अकाउंट प्रोफेशनल अकाउंट में बदल जायेगा एवं इसके बाद आपकी रील पर पहले की तुलना में ज्यादा व्यू हो सकते है एवं आपकी रील जल्दी वायरल हो सकती है.
एक ही केटेगरी पर कंटेंट बनाये
अक्सर कई क्रिएटर ऐसे होते है जो ज्यादा व्यू प्राप्त करने के चक्कर में अलग अलग केटेगरी के कंटेंट बनाना शुरू कर देते है, लेकिन यह तरीका बहुत ही गलत है, अगर आप अपनी रील को वायरल करना चाहते है तो आपको एक ही केटेगरी के ऊपर कंटेंट बनाना चाहिए.
अगर आप नियमित रूप से एक ही केटेगरी के ऊपर कंटेंट बनाते है तो इससे आपकी रील के वायरल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है एवं इससे आपको एक टार्गेट ऑडियंस मिलेगी जो आपकी रील को देखने में ज्यादा रूचि दिखा सकती है.
यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर लॉक कैसे लगाये? सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने इंस्टाग्राम पर रील को वायरल कैसे करें इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.