आज हम आपको इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाएं इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और आप इंस्टाग्राम पर खुद की रील बनाना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको रील बानने का सबसे आसान तरीका बतायेंगे.
हाल में कई लोग इंस्टाग्राम पर रील बनाना चाहते है लेकिन नए यूजर को इंस्टाग्राम की ज्यादा जानकारी न होने के कारण वो इंस्टाग्राम पर रील नहीं कर पाते, अगर आप इंस्टाग्राम में रील बनाने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर व्यूज कैसे बढ़ाये? जानिए सबसे बेहतरीन तरीके
इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाएं
इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इंस्टाग्राम में आप 2 तरह की रील बना सकते है, पहला तो आप रील को रिकॉर्ड करके अपलोड कर सकते है एवं दूसरा आप गैलरी में सेव रील को डायरेक्ट अपलोड कर सकते है, इंस्टाग्राम पर नई रील्स बनाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1 – सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर इसमें लॉग इन करना है.
चरण 2 – अब आपका इंस्टाग्राम अकाउंट लॉग इन हो जायेगा, इसमें आपको + का आइकॉन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3 – अब आपको अपने फोन की गैलरी दिखाई देगी एवं इसके साथ ही आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको REEL के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4 – अब आपके सामने New reel का पेज खुल जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको Camera का विकल्प दिखाई देगा, अगर आप अपनी रील को रिकॉर्ड करना चाहते है तो आपको कैमरा के ऊपर क्लिक करना है एवं अगर आप गैलरी के विडियो को अपलोड करना चाहते है तो आपको वो विडियो यहाँ पर सेलेक्ट करना है.
चरण 5 – अब आपको सबसे निचे Video edit का विकल्प दिखाई देगा इसके ऊपर क्लिक करके आप अपने विडियो में Text, Audio, Sticker, Voiceover और फ़िल्टर आदि लगा सकते है, इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6 – अब आपको रील से जुडी कुछ अलग अलग सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आप अपनी जरूरत के हिसाब से सेटिंग कर सकते है एवं इसके बाद आपको Share के ऊपर क्लिक करना है.
- Tag people – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी रील में किसी भी यूजर को टैग कर सकते है.
- Audience – इसमें आप अपनी रील कौन कौनसे यूजर को दिखाना चाहते है वो सेट कर सकते है.
- Add location – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी रील में लोकेशन डाल सकते है.
- Share to Facebook – इसके ऊपर क्लिक करके आप अपनी रील फेसबुक पर शेयर कर सकते है.
- Advanced Setting – इसमें आपको कुछ एडवांस फीचर दिए जाते है, इसकी मदद से आप रील के लाइक छुपा सकते है एवं रील की क्वालिटी चुन सकते है.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपकी रील सफलतापूर्वक इंस्टाग्राम पर अपलोड हो जाएगी, इस तरीके को अपनाकर आप बहुत ही आसानी से इंस्टाग्राम पर नई रील्स बना सकते है.
नोट – अगर आप हाई क्वालिटी में रील को पब्लिश करना चाहते है तो आपको एडवांस सेटिंग में जाकर Upload at highest quality वाले विकल्प को इनेबल करना होगा, इसके बाद आपको अपनी रील्स पब्लिश करनी होगी.
इंस्टाग्राम पर रील बनाने के फायदे
अगर आप इंस्टाग्राम पर नियमित रूप से उच्च गुणवत्ता वाली रील्स अपलोड करते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.
- रील के द्वारा आप अपने टेलेंट को पूरी दुनिया के सामने दिखा सकते हो.
- इंस्टाग्राम रील के द्वारा आप अपनी एक नई पहचान बना सकते है.
- अगर आप उच्च गुणवत्ता वाली रील्स बनाते है तो आपके Followers तेजी से बढ़ सकते है.
- रील बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है एवं यह एक निशुल्क सेवा है.
- रील के द्वारा आप अपने बिज़नस या प्रोडक्ट का प्रमोशन कर सकते है.
- इंस्टाग्राम रील के द्वारा आप कम समय में अधिक लोकप्रियता प्राप्त कर सकते है.
- अगर आपकी रील उच्च गुणवत्ता वाली है तो उसके वायरल होने की संभावना बढ़ जाती है.
- इंस्टाग्राम रील में आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है.
- रील के द्वारा आप अपने Followers को ताजा अपडेट दे सकते है.
इस तरह से इंस्टाग्राम पर रील बनाना कई तरह से फायदेमंद साबित हो सकता है, अगर आप कम समय में अपने अकाउंट की लोकप्रियता को बढ़ाना चाहते है तो इंस्टाग्राम में रील्स बनाना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
इंस्टाग्राम रील पर व्यू कैसे बढाए
अगर आप अपनी रील्स को वायरल करना चाहते है या अपनी रील्स के व्यू बढ़ाना चाहते है तो आपको कुछ खास बातो को ध्यान में रखनी चाहिए, हम आपको कुछ खास चीजे बता रहे है जिसकी मदद से आप अपनी रील्स के व्यू बढ़ा सकते है.
- आपको हमेशा एक ही केटेगरी के ऊपर रील्स अपलोड करने का प्रयास करना चाहिए.
- आपकी रील्स में ऑडियो और विडियो की क्वालिटी अच्छी होनी चाहिए.
- आपको अपनी रील्स में यूजर इंगेजमेंट बढाने का प्रयास करना चाहिए.
- हमेशा ट्रेडिंग टॉपिक के ऊपर रील बनाने का प्रयास करें.
- अपनी रील्स से सम्बंधित अच्छे अच्छे हैशटैग का उपयोग करें.
- रील को हमेशा 30 सैकेंड या इससे छोटा बनाने का प्रयास करें.
- रील को पब्लिश करने के बाद उसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.
- रेगुलर रूप से उच्च गुणवत्ता वाली रील्स अपलोड करें.
- रील को पब्लिश करने से पहले उसे अच्छी तरह से एडिट करें.
- आपकी रील्स पर आने वाले कमेंट का सही सही जवाब दे.
- हमेशा खुद का यूनिक कंटेंट बनाये एवं दुसरो की कॉपी न करें.
यह सभी बाते ध्यान में रखकर आप अपनी रील में बहुत ही तेजी से व्यू बढ़ा सकते है, ध्यान रखे की रील्स पर व्यू बढ़ने में समय लग सकता है इसलिए आपको निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए और धैर्य रखना चाहिए.
यह भी पढ़े – इंस्टाग्राम पर रील को वायरल कैसे करें? जानिए सही तरीका
इस लेख में हमने इंस्टाग्राम पर रील्स कैसे बनाएं इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.