आज हम आपको इंस्टाग्राम पर बैकअप कोड कैसे निकाले इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक इंस्टाग्राम यूजर है और इंस्टाग्राम में लॉग इन करते वक्त आपको बैकअप कोड डालने के लिए कहा जाता है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाला है.
अगर आपके अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन इनेबल है तो इंस्टाग्राम में लॉग इन करते वक्त आपको बैकअप कोड डालने के लिए कहा जायेगा, बिना बैकअप कोड के आप अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पाएंगे, बैकअप कोड प्राप्त करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – फेसबुक से इंस्टाग्राम लॉगिन कैसे करें? जानिए सही तरीका
इंस्टाग्राम पर बैकअप कोड कैसे निकाले
इंस्टाग्राम अकाउंट का बैकअप कोड पता करने का तरीका बहुत ही आसान होता है, अगर आप अपने अकाउंट का बैकअप कोड जानना चाहते है तो इसके लिए आपको कुछ आसान से चरणो का पालन करना होगा जो निम्न प्रकार से है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम का एप्लीकेशन खोलना हैं, इसके बाद आपको लॉग इन पेज दिखाई देगा उसमे आपको Forgot password के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. इसके बाद आपको यूजरनाम, फ़ोन नंबर या ईमेल आईडी डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप जिस अकाउंट को रिकवर करना चाहते है उसका यूजरनाम या मोबाइल नंबर दर्ज करें, इसके बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने Confirm your account का पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Can’t confirm account? के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको दर्ज किये गये मोबाइल नंबर या ईमेल से लिंक सभी इंस्टाग्राम अकाउंट की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आप जिस अकाउंट को रिकवर करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें.
चरण 5. इसके बाद आपको Choose a way to recover your Instagram account का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको अपने मोबाइल नंबर सेलेक्ट करने है एवं Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Why can’t you get into your Instagram account? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको एक कारण सेलेक्ट करना है जिसकी वजह से आप अपने अकाउंट में लॉग इन नहीं कर पा रहे है, अगर आपको बैकअप कोड रिकवर करना है तो आपको My account was hacked को सेलेक्ट कर सकते है, इसके बाद Next के ऊपर क्लिक करें.
चरण 7. अब आपको अकाउंट कन्फर्म करने के लिए कहा जायेगा इसमें आपको Yes, take a selfie video to confirm my account के ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद Next के ऊपर क्लिक करें.
चरण 8. अब आपको How can we reach you? का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी ईमेल आईडी दर्ज करनी है, इसमें आप जो ईमेल दर्ज करेगे उस ईमेल पर इंस्टाग्राम टीम आपसे संपर्क करेगी एवं आपका अकाउंट रिकवर करने में आपकी मदद करेगी.
जब आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद इंस्टाग्राम टीम की तरफ से एक मेल प्राप्त होगा जिसमे आप इंस्टाग्राम टीम के साथ बात कर सकते है एवं उन्हें अपनी समस्या बात सकते है, वो आपको एक टेम्पररी बैकअप कोड प्रदान करेंगे जिसकी मदद से आप अपने अकाउंट में लॉग इन हो सकते है.
इंस्टाग्राम में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन डिसेबल कैसे करें
अगर आप भविष्य में दुबारा इस तरह की दिक्कतों से बचना चाहते है तो ऐसे में आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में टू-फैक्टर ऑथेन्टिकेशन को डिसएबल करना जरूरी है, इस फीचर को बंद करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम खोलना है इसके बाद आपको इसमें अपना यूजरनाम और पासवर्ड डालकर लॉग इन करना है.
चरण 2. अब आपके सामने इंस्टाग्राम का होमपेज खुल जायेगा, इसमें सबसे निचे आपको प्रोफाइल का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. अब आपको अपने अकाउंट का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको सबसे ऊपर मेनू के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपको इंस्टाग्राम अकाउंट की सेटिंग दिखाई देगी, इसमें आपको Account Center के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. इसके बाद आपको Account settings में Password and security का विकल्प दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Two-factor authentication के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपको Two-factor authentication का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपनी प्रोफाइल के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 8. अब आपको two-factor authentication is on का पेज दिखाई देगा, इसमें आपने मोबाइल नबर, WhatsApp या Authentication app में से जिस तरीके से two-factor authentication ऑन किया था उसे सेलेक्ट करना है.
चरण 9. इसके बाद आपको two-factor authentication enable दिखाई देगा आपको इसे Disable कर देना है.
जब आप इस फीचर को बंद कर देते है तो इसके बाद आप किसी भी वक्त बिना बैकअप कोड के अपने अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे, इस फीचर को बंद करने के बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है.
बैकअप कोड जनरेट कैसे करें
इंस्टाग्राम पर आप किसी भी वक्त अपना नया बैकअप कोड जनरेट कर सकते है एवं अपने अकाउंट का नया बैकअप कोड बना सकते है, नया बैकअप कोड बनाने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में इंस्टाग्राम एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको प्रोफाइल फोटो के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको इंस्टाग्राम का प्रोफाइल पेज दिखाई देगा, इसमें आपको मेनू के आइकॉन पर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने कई तरह के अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Account Center के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अकाउंट सेंटर में जाने के बाद आपको Password and security का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 5. अब आपको Password and security का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Two-factor authentication सेलेक्ट करना है.
चरण 6. अब आपको यहाँ पर इंस्टाग्राम की प्रोफाइल दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपको How you get login codes के सेक्शन में Additional methods का विकल्प पर क्लिक करना है.
चरण 8. इसके बाद Additional methods में दुसरे नंबर पर आपको Backup codes का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
इतनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपके फोन में नया बैकअप कोड दिखाई देगा, इस बैकअप कोड को आप अपने फोन में कॉपी कर ले, इस बैकअप कोड की मदद से आप किसी भी वक्त अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉग इन कर पाएंगे.
यह भी पढ़े – फोटो से इंस्टाग्राम आईडी कैसे निकाले? सबसे आसान तरीका
इस लेख में हमने इंस्टाग्राम पर बैकअप कोड कैसे निकाले इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें.