आज हम आपको कौनसा मोबाइल किस देश का है इसके बारे में बता रहे है, अगर आप मोबाइल का उपयोग करते है तो अक्सर आपके मन में इस तरह का सवाल आता होगा की आपका मोबाइल कौनसे देश का है तो ऐसे में यह लेख आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा.

कौनसा मोबाइल किस देश का है

आज के समय में बाजार में कई तरह के अलग अलग मोबाइल उपलब्ध है एवं सभी मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के द्वारा बनाये जाते है, हम आपको सभी मोबाइल कंपनियों के नाम और उनके देश से जुडी विस्तृत जानकारी बताने वाले है ताकि आपको यह पता चल सके की आपका मोबाइल कौनसे देश का है.

यह भी पढ़े – फोन में सेफ मोड कैसे हटाएं? (4 आसान तरीके)

कौनसा मोबाइल किस देश का है

प्रत्येक मोबाइल कंपनी की एक अलग ब्रांड होती है एवं भारत में कई अलग अलग देशो की कंपनियां अपना व्यापार करती है, भारत खुद भी विभिन्न प्रकार के मोबाइल बनाता है लेकिन ज्यादातर यूजर को मोबाइल कंपनी से जुड़े देश के नाम पता नहीं होते, हम आपको सभी देश और वहां की कंपनियों के नाम बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

भारतीय मोबाइल कंपनियां

  • लावा (Lava)
  • कार्बन (Karbonn)
  • ज़ोलो (Xolo)
  • लाइफ (Lyf)
  • वीडियोकॉन (Videocon)
  • आईबॉल (Iball)
  • सेलकॉन (Celkon)
  • माइक्रोमैक्स (Micromax)
  • इन्टेक्स (Intex)
  • जीओ (Jio)
  • टी सीरीज (T-Series)
  • ऐराइज (Arise)
  • सलोरा (Salora)
  • एचसीएल (HCL)
  • स्पाइस टेलीकॉम (Spice Telecom)
  • अकाई (AKAI)
  • ओनिडा (Onida)
  • विप्रो (Wipro)
  • यू टेलीवेंचर्स (YU Televentures)
  • CREO

नोट – ध्यान रखे की भारत में बनने वाले मोबाइल की एसेसरीज  दुसरे देशो से आयात की जाती है, हालांकि आप जिस देश का मोबाइल खरीदते है उसका पैसा उसी कंपनी को प्राप्त होता है.

चीनी मोबाइल कंपनियां

  • वीवो (Vivo)
  • वनप्लस (OnePlus)
  • शाओमी (Xiaomi)
  • रियलमी (Realme)
  • कूलपैड (Coolpad)
  • ओप्पो (Oppo)
  • हुआवेई (Huawei)
  • लेनोवो (Lenovo)
  • जुक मोबाइल (Zuk Mobile)
  • टेक्नो मोबाइल (Tecno Mobile)
  • वसुं (Vsun)
  • गिओनी (Gionee)
  • निंगबो बर्ड (Ningbo Bird)
  • स्मार्टिसन (Smartisan)
  • टीसीएल कार्पोरेशन (TCL Corporation)
  • जोपो मोबाइल (Zopo Mobile)
  • ज़ेडटीई (ZTE)
  • जापानी मोबाइल कंपनियां:
  • सोनी (Sony)
  • क्योकेरा (Kyocera)
  • तोशिबा (Toshiba)
  • पैनासॉनिक (Panasonic)
  • सैनसुई (SANSUI)
  • फुजित्सु (Fujitsu)
  • कसिओ (Casio)
  • हिताची (Hitachi JRC)
  • डोकोमो (DoCoMo)
  • अकाई (Akai)
  • मित्सुबिशी इलेक्ट्रिक (Mitsubishi Electric NEC)
  • शार्प (Sharp)
  • iQOO

अमेरिकी मोबाइल कंपनियां

  • ऐपल (Apple)
  • गूगल (Google)
  • डैल (Dell)
  • मोटोरोला (Motorola)
  • माइक्रोसॉफ़्ट (Microsoft)
  • फ़ायरफ्लाई (Firefly)
  • एचपी (HP)
  • इनफोकस (Infocus)
  • ओबीआई वर्ल्डफोन (Obi Worldphone)
  • नेक्स्टबिट (Nextbit SPC)

ताइवानी मोबाइल कंपनियां

  • आसूस (ASUS)
  • एसर (ACER)
  • बेनक्यू (BenQ)
  • डब्टेल (DBTel)
  • फॉक्सकॉन (Foxconn)
  • डोपोड (Dopod)
  • एचटीसी (HTC)
  • गीगाबाइट टेक्नोलॉजी (Gigabyte Technology)

दक्षिण कोरियाई मोबाइल कंपनियां

  • सैमसंग (Samsung)
  • एलजी (LG)
  • पंटेक (Pantech)
  • केटी टेक (KT Tech)

अन्य देशों की प्रमुख मोबाइल कंपनियां

कुछ अन्य देश की कंपनियां भी अलग अलग प्रकार के मोबाइल फोन बनाती है एवं इनके मोबाइल भारतीय बाजार में भी उपलब्ध है, हम आपको कुछ ऐसी ही कंपनियों के बारे में बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • नोकिया (Nokia) – फिनलैंड
  • फिलिप्स (Philips) – नीदरलैंड्स
  • ब्लैकबेरी (Blackberry) – कनाडा

इस प्रकार से भारतीय बाजार में कई अलग अलग कंपनियों के मोबाइल फोन उपलब्ध है, ऊपर बताई गयी लिस्ट के आधार पर आप बहुत ही आसानी से यह पता कर सकते है आप जिस मोबाइल का उपयोग कर रहे है वो मोबाइल कौनसे देश की कंपनी का है.

मोबाइल कंपनी के देश का नाम कैसे देखे

अगर आप मोबाइल कंपनी के देश का नाम जानना चाहते है तो ऐसे में आपको उस मोबाइल का बॉक्स या बैक केश चेक करना चाहिए, इसमें आपको Made in India या Made in China जैसे टैग दिखाई देंगे, इसकी मदद से आप यह पता कर सकते है की कौनसा मोबाइल किस देश का है.

इसके अलावा अगर आप चाहो तो सम्बंधित मोबाइल स्टोर पर जाकर भी मोबाइल कंपनी का नाम और उसके देश से जुडी जानकारी प्राप्त कर सकते है, मोबाइल स्टोर में भी आपको इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकती है एवं अगर आप चाहो तो गूगल पर भी इसकी विस्तृत जानकारी खोज सकते हो.

क्या सभी मोबाइल फोन सुरक्षित होते है

अगर आप किसी अच्छे ब्रांड या विश्वसनीय कंपनियों का मोबाइल खरीदते है तो उसकी सुरक्षा काफी हद तक बेहतर होती है जबकि लोकल या सस्ते क्लोन फोन कम सुरक्षित होते है, क्युकी इसमें खराब बैटरी, कमजोर चिपसेट और नकली पार्ट्स जैसी समस्या देखने के लिए मिल सकती है.

नया मोबाइल खरीदते वक्त आपको उसकी कंपनी और ब्रांड को ध्यान में रखना आवश्यक है, आपको हमेशा विश्वसनीय और अच्छी कंपनी का मोबाइल खरीदना चाहिए ताकि भविष्य में आपको किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े.

यह भी पढ़े – मोबाइल से दिशा कैसे देखें? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको कौनसा मोबाइल किस देश का है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleमोबाइल से दिशा कैसे देखें? जानिए पूरी प्रक्रिया
Next articleफोन में सेफ मोड कैसे हटाएं? (4 आसान तरीके)
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here