आज हम आपको Google Keyword Planner के बारे में बता रहे है, अगर आप अपने सोशल अकाउंट अथवा बिज़नस का ऑनलाइन प्रमोशन करना चाहते है तो आपको गूगल कीवर्ड प्लानर क्या है इसके बारे में पता होना चाहिए, इस लेख में हम आपको कीवर्ड प्लानर से जुडी बेहद ही खास जानकारी बताने वाले है.
गूगल कीवर्ड प्लानर को गूगल कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है, यह एक फ्री टूल्स है जो आपको कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा प्रदान करता है, इसकी मदद से आप अपनी वेबसाइट, प्रोडक्ट, कंपनी और सर्विस से जुड़े कीवर्ड फ्री में चेक कर सकते है एवं उन कीवर्ड का वॉल्यूम भी देख सकते है.
यह भी पढ़े – YouTube Short Video Viral Kaise Kare? जानिए सबसे बेहतरीन तरीका
Google Keyword Planner क्या है
गूगल कीवर्ड प्लानर टूल्स को गूगल कंपनी के द्वारा ही लांच किया गया है, इसके द्वारा आप अपने प्रोडक्ट आदि का गूगल पर प्रमोशन कर सकते है एवं अगर आप एक कंटेंट राइटर है तो गूगल कीवर्ड प्लानर की मदद से आप बेहतरीन और रिलेवेंट कीवर्ड रिसर्च कर सकते है.
गूगल कीवर्ड प्लानर आपको निशुल्क कीवर्ड रिसर्च करने की सुविधा उपलब्ध करवाता है एवं इस टूल्स के माध्यम से आप किसी भी कीवर्ड का वॉल्यूम, कोम्पिटेशन और CPC आदि देख सकते है, गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग करने के लिए आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना जरूरी है, इसके बाद ही आप इस टूल्स का उपयोग कर सकते है.
Keyword Planner में अकाउंट कैसे बनाये
गूगल कीवर्ड प्लानर में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, इसमें अकाउंट बनाने के लिए आपका जीमेल अकाउंट होना जरूरी है, अगर आपका जीमेल अकाउंट बना हुआ है तो आप निम्न तरीके को अपनाकर इसमें अपना निशुल्क अकाउंट बना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है एवं इसके बाद आपको इसमें Google Keyword Planner लिखकर सर्च करना है, अब आपको Google Keyword Planner की ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको गूगल कीवर्ड का होमपेज दिखाई देगा, इसमें आपको Visit keyword planner के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 3. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको New Google Ads Account के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. इसके बाद आपको अपने बिज़नस का नाम डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें अपने बिज़नस का नाम डाले एवं इसके बाद अपनी वेबसाइट का यूआरएल डालकर Next के ऊपर क्लिक करें.
चरण 5. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आप अपने YouTube Channel, Mobile Application, Google Business Profile आदि को लिंक कर सकते है, इसके बाद आपको Next के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 6. अब आपको Choose your goal for this campaign का पेज दिखाई देगा, अगर आप कीवर्ड प्लानर में अपना campaign बनाना चाहते है तो इसमें मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है एवं अगर आप campaign नहीं चलाना चाहते तो आपको Skip के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 7. अब आपको कीवर्ड प्लानर की अकाउंट सेटिंग वेरीफाई करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप अकाउंट सेटिंग को चेक करें एवं इसके बाद Continue के ऊपर क्लिक करें.
चरण 8. इस बाद आपको पेमेंट सेटिंग का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको पेमेंट डिटेल्स डालकर सबमिट के ऊपर क्लिक करना है.
जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका गूगल कीवर्ड प्लानर अकाउंट बनकर तैयार हो जायेगा, जब आपका अकाउंट पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाता है तो इसके बाद आप अपने अकाउंट का उपयोग करना शुरू कर सकते है.
गूगल कीवर्ड प्लानर में कीवर्ड रिसर्च कैसे करें
अगर आप गूगल कीवर्ड प्लानर की मदद से कीवर्ड रिसर्च करना चाहते है तो आपको इसकी सही प्रक्रिया पता होनी चाहिए, कीवर्ड प्लानर में किसी भी प्रकार का कीवर्ड रिसर्च करने के लिए आप निम्न तरीका अपना सकते है.
चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन का ब्राउज़र खोलना है, इसके बाद आपको इसमें Google Keyword Planner लिखकर सर्च करना है, अब आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट दिखाई देगी आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.
चरण 2. अब आपको गूगल कीवर्ड प्लानर का डैशबोर्ड दिखाई देगा, इसमें आपको Tools के ऊपर क्लिक करना है, इसके बाद आपको Planning के सेक्शन में Keyword Planner का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं अंत में आपको Discover new keywords का ऑप्शन दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.
चरण 3. इसके बाद आपको Start with keyword का ऑप्शन दिखाई देगा इसमें आपको वो टेक्स्ट डालना है जिससे जुडा आप कीवर्ड सर्च करना चाहते है एवं इसके बाद आपको Get result के ऊपर क्लिक करना है.
चरण 4. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको कीवर्ड से जुडी पूरी जानकारी देखने के लिए मिल जाएगी, यहाँ से आप अपनी पसंद का कीवर्ड कॉपी कर सकते है.
इस प्रकार से आप गूगल कीवर्ड प्लानर का उपयोग करके बहुत ही आसानी से कीवर्ड रिसर्च कर सकते है एवं इसमें आपको कीवर्ड का वॉल्यूम और उसकी CPC के बारे में भी जानकारी प्राप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़े – यूट्यूब में मोबाइल नंबर वेरीफाई कैसे करें? मात्र 2 मिनट में
इस लेख में हमने आपको Google Keyword Planner क्या है इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप कीवर्ड प्लानर से जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें