आज हम आपको फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारे इसके बारे में बता रहे है, अगर आप एक फ्री फायर प्लेयर है एवं आप अपनी स्किल्स को इम्प्रूव करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपोयगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको गेम में हेडशॉट लगाने के सबसे बेहतरीन तरीके बतायेंगे.
अक्सर कई यूजर फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना चाहते है लेकिनं इसके लिए आपको हेडशॉट लगाने का सही तरीका पता होना चाहिए, क्युकी जब तक आप हेडशॉट लगाना नहीं सीखेंगे तब तक आप फ्री फायर में प्रो प्लेयर नही बन पायेंगे, अगर आप हेडशॉट कैसे लगाए इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो यह लेख ध्यान से पढ़े.
यह भी पढ़े – फ्री फायर में फ्री डायमंड कैसे ले? सबसे आसान तरीका
फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारे
फ्री फायर में हेडशॉट लगाना कोई मुश्किल काम नही है, अगर आप अपनी स्किल्स को इम्प्रूव कर लेते है तो इसके बाद आप बहुत ही आसानी से इसमें हेडशॉट लगाना सीख सकते है, इसके लिए आपको कुछ खास तरीके फॉलो करने होगे जो निम्न प्रकार से है.
गेम की सेंसिटिविटी सही करें
फ्री फायर गेम को सही तरीके से खेलने के लिए इसकी सेंसिटिविटी बहुत ही महत्वपूर्ण होती है, अगर आप इस गेम की सेंसिटिविटी को सही तरीके से सेट कर लेते है तो इसके बाद आप फ्री फायर में बहुत ही आसानी से हेडशॉट लगा पाएंगे, इसके लिए आपको इस गेम की सेंसिटिविटी निम्न प्रकार से सेट करनी चाहिए.
हाई-एंड डिवाइस के लिए सेटिंग्स
अगर आप हाई-एंड डिवाइस में फ्री फायर मैक्स गेम को खेलते है तो उसमे आपको पहले से ही काफी अच्छी सेंसिटिविटी मिल जाती है, लेकिन अगर आप इसे और ज्यादा इम्प्रूव करना चाहते है तो आप इसमें निम्न प्रकार के बदलाव कर सकते है.
- जनरल: 85
- रेड डॉट: 75
- 2X स्कोप: 70
- 4X स्कोप: 78
- स्नाइपर स्कोप: 45
- फ्री लुक: 25
मिड-रेंज डिवाइस के लिए सेटिंग्स
अगर आप मध्यम रेज की डिवाइस में फ्री फायर गेम को खेलते है तो इसमें आपको कुछ जरूरी बदलाव करने चाहिए, इस तरह की डिवाइस में बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए आप निम्न प्रकार की सेंसिटिविटी सेट कर सकते है.
- जनरल: 95
- रेड डॉट: 85
- 2X स्कोप: 75
- 4X स्कोप: 82
- स्नाइपर स्कोप: 60
- फ्री लुक: 25
लोअर-एंड डिवाइस के लिए सेटिंग्स
भारत में सबसे ज्यादा यूजर लोअर-एंड डिवाइस में फ्री फायर गेम को खेलते है, अगर आप भी लोअर-एंड डिवाइस का उपयोग कर रहे है तो इसमें आपको निम्न प्रकार से सेंसिटिविटी सेट करनी चाहिए.
- जनरल: 100
- रेड डॉट: 95
- 2X स्कोप: 90
- 4X स्कोप: 98
- स्नाइपर स्कोप: 80
- फ्री लुक: 50
इस सेंसिटिविटी के साथ आप हेडशॉट लगाने की एक्यूरेसी को बढ़ा सकते है एवं बेहतर तरीके से इस गेम को खेल सकते है, अगर आप चाहो तो इसकी सेंसिटिविटी में अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव कर सकते हो ताकि आप इस गेम को बेहतर तरीके से खेल सको.
नियमति रूप से प्रेक्टिस करें
अगर आप फ्री फायर में प्रो प्लेयर बनना चाहते है एवं सही तरीके से हेडशॉट लगाना चाहते है तो आपकी इसकी नियमित रूप से प्रेक्टिस करनी जरूरी है, जब आप इसकी प्रेक्टिस करना शुरू कर देंगे तो इसके बाद आपकी स्किल्स धीरे धीरे बेहतर होने लगेगी एवं आपको हेडशॉट लगाने में आसानी होगी.
बिना प्रेक्टिस के आप कभी भी एक अच्छे प्लेयर नही बन पाएंगे, अगर आप कुछ महीनो तक नियमित रूप से इसका अभ्यास करते है तो इसमें आपको बहुत ही ज्यादा फायदा देखने के लिए मिलेगा एवं आप इस गेम को बेहतर तरीके से खेल पाएंगे.
प्रो प्लेयर के विडियो देखे
अगर आप हेडशॉट लगाना सीखना चाहते है तो प्रो प्लेयर के विडियो देखना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, हाल में कई प्रो प्लेयर ऐसे है जो YouTube पर खुद का कंटेंट शेयर करते है, आप उनके विडियो को देख सकते है इससे आपको गेम खेलने का बेहतर अनुभव प्राप्त होगा.
जब आप प्रो प्लेयर का विडियो देखते है तो उस वक्त आपको यह बात नोटिस करनी चाहिए की वो किस प्रकार से गेम को खेलते है एवं किस प्रकार से हेडशॉट लगाते है, अगर आप ध्यानपूर्वक प्रो प्लेयर के विडियो देखेंगे तो इसमें आपको काफी ज्यादा फायदा देखने के लिए मिल सकता है.
अपनी गलतियों को सुधारे
अगर आप सही तरीके से हेडशॉट नहीं लगा पाते तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते है, ऐसे में आपको अपनी गलतियाँ पहचाननी चाहिए एवं उसमे सुधार करने का प्रयास करना चाहिए, अगर आप अपनी गलतियों में सुधार करते है तो इससे आप बेहतर तरीके से हेडशॉट लगा पायेंगे एवं सही तरीके से इस गेम को खेल पायेंगे.
अगर कभी भी आपका हेडशॉट मिस हो जाता है तो उस वक्त आपको यह जानने का प्रयास करना चाहिए की आपने कौनसी गलती की थी जिसके कारण आपका हेडशॉट मिस हो गया, इसके बाद दुबारा वो गलती करने से बचना चाहिए, इससे आपको सही हेडशॉट लगाने में आसानी होगी.
पुरे फोकस के साथ गेम को खेले
जब भी आप फ्री फायर खेलते है उस वक्त आपका पूरा ध्यान गेम में होना चाहिए, अगर आप पुरे फोकस के साथ गेम को खेलेंगे तो इससे आप गेम को काफी अच्छे तरीके से खेल पाएंगे एवं इससे आपको हेडशॉट लगाने में काफी ज्यादा आसानी हो सकती है.
अगर आप बिना फोकस के इस गेम को खेलेगे तो उस वक्त आपको गलतियाँ होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाएगी एवं आपके हेडशॉट बार बार मिस हो सकते है, इसलिए फ्री फायर खेलते वक्त आपका फोकस इस गेम में होना जरूरी है.
तेज इंटरनेट स्पीड में गेम खेले
जब भी आप फ्री फायर गेम को खेलते है उस वक्त आपको यह सुनिच्चित करना जरूरी है की आपके फोन में इंटरनेट की स्पीड तेज हो, अगर आपके फोन में नेट स्पीड अच्छी है तो आपको गेम में स्मूथ एक्सपीरियंस मिल सकता है एवं आपको लैग्गिंग से जुडी समस्या नहीं होगी.
अगर आपके फोन में नेट स्पीड स्लो है तो आप किसी अच्छे VPN का उपयोग कर सकते है या आप अपने फोन को Wi-Fi के साथ कनेक्ट कर सकते है, इससे आपको गेम खेलने में आसानी होगी एवं आप बहुत ही आसानी से गेम में हेडशॉट लगा पाएंगे.
यह भी पढ़े – 100+ Most Popular Free Fire Stylish Name
इस लेख में हमने फ्री फायर में हेडशॉट कैसे मारे इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.