आज हम आपको Facebook Account Delete Kaise Kare इसके बारे में बताने वाले है, अगर आपका कोई फेसबुक अकाउंट बना हुआ है और आप किसी कारणवश अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने की सोच रहे है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Facebook Account Delete Kaise Kare

फेसबुक अपने सभी यूजर को अकाउंट डिलीट करने की सुविधा प्रदान करता है, इसके द्वारा आप अपने किसी ही फेसबुक अकाउंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते है, इसका उपयोग अक्सर फर्जी अकाउंट को डिलीट करने के लिए किया जाता है.

यह भी पढ़े – Facebook Par Followers Kaise Badhaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

Facebook Account Delete Kaise Kare

अगर आपका कोई फर्जी अकाउंट बना हुआ है या आप अपने फेसबुक अकाउंट का उपयोग नहीं कर रहे है तो इस स्थिति में आप अपने अकाउंट को डिलीट करने का विचार कर सकते है, फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने के लिए आपको निम्न चरणों का पालन करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन में फेसबुक एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद आपको वो अकाउंट लॉग इन करना है जिसे आप डिलीट करना चाहते है.

facebook login kare

चरण 2. अब आपके सामने फेसबुक अकाउंट ओपन हो जायेगा, इसमें सबसे ऊपर आपको 3 लाइन का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

facebook 3 dots par click kare

चरण 3. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Settings & privacy के ऊपर क्लिक करके Settings के ऊपर क्लिक करना है.

setting par click kare

चरण 4. इसके बाद आपको Account Center का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

account center par click kare

चरण 5. अब आपके सामने Account Center का पेज दिखाई देगा, इसमें आप Personal details के ऊपर क्लिक करें.

personal details par click kare

चरण 6. इसके बाद आपको Account details का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Account ownership and control का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

account ownership and control par click kare

चरण 7. अब आपको इसमें Deactivation or deletion का विकल्प दिखाई देगा उसमे ऊपर क्लिक करें.

deactivation or deletion par click kare

चरण 8. अब आपको Deactivation or deletion का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने फेसबुक अकाउंट के ऊपर क्लिक करें.

facebook profile select kare

चरण 9. अब आपको Deactivate account और Delete account का विकल्प दिखाई देगा, इसमें आपको Delete account सेलेक्ट करके Continue के ऊपर क्लिक करना है.

delete account option select kare

  • Deactivate account – इसे सेलेक्ट करने पर आपका अकाउंट टेम्पररी बंद होगा एवं उस अकाउंट को आप कभी भी लॉग इन करके रिकवर कर सकते है.
  • Delete account – इससे आपका अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जायेगा एवं अकाउंट डिलीट होने के बाद आप उसे रिकवर नही कर पाएंगे.

चरण 10. इसके बाद आपको Before you delete, we may be able to help का पेज दिखाई देगा, इसमें आप अपने अकाउंट को किसलिए डिलीट करना चाहते है वो सेलेक्ट करें एवं Continue के ऊपर क्लिक करें.

reason select kare

चरण 11. अब आको Staying safe on Facebook का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

staying safe on facebook me continue kare

चरण 12. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको स्क्रॉल डाउन करके निचे आना है एवं इसके बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

continue par click kare

चरण 13. इसके बाद आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड डालकर Continue के ऊपर क्लिक करना है.

facebook password type kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक डिलीट हो जायेगा, इस प्रकार से आप अपने फेसबुक अकाउंट को बहुत ही आसानी से डिलीट कर सकते है.

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से पहले सावधानी

फेसबुक अकाउंट को डिलीट करने से पहले आपको अपने अकाउंट का बैकअप डाउनलोड करना बहुत ही जरूरी है, अगर आप बैकअप डाउनलोड कर लेते है तो इसके बाद कभी भी भविष्य में आपको जरुरत पड़ने पर आप उस बैकअप का उपयोग कर सकते है.

इसके साथ ही आपको अकाउंट डिलीट करने से पहले अच्छी तरह से विचार कर लेना चाहिए एवं अगर आप कुछ समय के लिए अकाउंट को बंद करना चाहते है तो टेम्पररी डिलीट वाले विकल्प को चुने एवं अगर आप हमेशा के लिए अकाउंट डिलीट करने की सोच रहे है तो डिलीट अकाउंट वाले विकल्प को चुने.

यह भी पढ़े – Facebook Poke क्या होता है एवं इसका उपयोग कैसे करें?

इस लेख में हमने आपको Facebook Account Delete Kaise Kare इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में किसी भी प्रकार की परेशानी हो रही है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleFacebook Par Followers Kaise Badhaye? जानिए पूरी प्रक्रिया
Next articleFacebook Ka Password Kaise Change Kare? जानिए सही तरीका
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here