आज हम आपको EMI पर मोबाइल कैसे ले इसकी पूरी प्रक्रिया बतायेंगे, अगर आप नया मोबाइल खरीदने की सोच रहे है लेकिन आपके पास पर्याप्त पैसे नहीं है तो ऐसे में EMI पर फोन लेना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है, इस लेख में हम आपको EMI पर मोबाइल लेने की पूरी प्रक्रिया बताएँगे.

EMI par mobile kaise le

जैसा की आप जानते होगे की अक्सर मार्केट में नए नए फोन लांच होते है जिनकी कीमत अलग अलग होती है, कई फोन ऐसे होते है जो काफी महंगे होते है जिसके कारण कम बजट वाले यूजर उस फोन को नहीं खरीद पाते, ऐसे में आप EMI के द्वारा बहुत ही आसानी से अपनी पसंद का फोन खरीद सकते है.

यह भी पढ़े – मोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होता है? तो अपनाओ यह तरीका

EMI पर मोबाइल कैसे ख़रीदे

EMI पर फोन खरीदने के कई अलग अलग तरीके उपलब्ध है, अगर आप चाहो तो ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से EMI पर फोन खरीद सकते हो, हम आपको दोनों तरीको से फोन खरीदने की प्रक्रिया बतायेंगे जो निम्न प्रकार से है.

अमेज़न से EMI पर फोन कैसे ले

अमेज़न एक बहुत ही लोकप्रिय ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी है जहां पर आप ऑनलाइन किसी भी फोन को खरीद सकते है, अमेज़न से EMI फोन लेने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अमेज़न की वेबसाइट पर जाना है या अमेज़न का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना है, अब आपको सर्च का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

amazon ki website par jaye

चरण 2. अब आपको उस मोबाइल का नाम और मॉडल लिखकर सर्च करना है जिसे आप खरीदना चाहते है एवं इसके बाद आपको उस मोबाइल का फोटो और नाम दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

mobile ke upar click kare

चरण 3. अब आपको उस फोन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको Buy Now के ऊपर क्लिक करना है.

buy now par click kare

चरण 4. अब आपको पेमेंट करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देगे, इसमें आपको EMI सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Continue के ऊपर क्लिक करना है.

emi option select kare

चरण 5. अब आपको कुछ अलग अलग बैंक के नाम दिखाई देंगे, इसमें आपको उस बैंक के नाम पर क्लिक करना है जिस बैंक का आपके पास क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है, इसके बाद आपको अपने क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स डालनी है.

credit card details dale

  • नाम – इसमें आपको अपना नाम डालना है, इसमें वो नाम डाले जो आपके क्रेडिट कार्ड पर अंकित है.
  • कार्ड नंबर – इसमें आपको अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर डालने है, ये नंबर आपको कार्ड पर मिल जायेंगे.
  • Expiry Date – इसमें आपको वो महिना और साल सेलेक्ट करना है जिस वक्त आपका कार्ड एक्सपायर होगा, यह आपको कार्ड के पीछे लिखा हुआ मिलेगा.
  • CVV – इसमें आपको अपने कार्ड के CVV नंबर डालने है, यह 3 अंको के होगे जो आपके कार्ड के पीछे लिखा हुआ मिलेगा.

जैसे ही आप कार्ड की पूरी डिटेल्स दर्ज कर लेते है तो इसके बाद आपको Save Card के ऊपर क्लिक कर देना है.

चरण 6. अब आपको EMI Tenure सेलेक्ट करने के लिए कहा जायेगा, इसमें आप कितने महीने की EMI करवाना चाहते है वो सेलेक्ट करें.

EMI Tenure par click kare

चरण 7. अंत में आपको Order Now का पेज दिखाई देगा, इसमें आपको अपना Order Place कर देना है एवं इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे आपको यहाँ पर दर्ज करके सबमिट करना है.

order place kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका आर्डर सफलतापूर्वक Place हो जायेगा एवं दिए गये समय में आपका फोन आपके पते पर पहुंचा दिया जायेगा.

फ्लिप्कार्ट से EMI पर फोन कैसे ले

फ्लिप्कार्ट भी अमेज़न की तरह ऑनलाइन प्रोडक्ट बेचने वाली एक लोकप्रिय कंपनी है, यहाँ भी आप किसी भी प्रकार के मोबाइल को ऑनलाइन EMI पर खरीद सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको फ्लिप्कार्ट की वेबसाइट पर जाना है या फ्लिप्कार्ट का एप्लीकेशन खोलना है, इसके बाद फ्लिप्कार्ट में आपको अपना अकाउंट लॉग इन करना है.

Flipkart ki website par click kare

चरण 2. अब आपको फ्लिप्कार्ट में सबसे ऊपर सर्च का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको उस फोन का नाम लिखकर सर्च करना है जिसे आप खरीदना चाहते है, इसके बाद आपको उस फोन का नाम और फोटो दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

mobile ke name par click kare

चरण 3. अब आपके सामने उस फोन से जुडी कुछ अलग अलग जानकारी दिखाई देगी, इसमें आपको Buy Now के ऊपर क्लिक करना है.

Flipkart me buy now par click kare

चरण 4. अब आपको मोबाइल का पेमेंट करने के लिए कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको EMI के ऊपर क्लिक करना है, अब आपको बैंक सेलेक्ट करने के लिए कहाँ जायेगा इसमें आपको अपने बैंक सेलेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको See Plans के ऊपर क्लिक करना है.

emi select kare

चरण 5. अब आपको EMI के लिए कुछ अलग अलग प्लान दिखाई देंगे, इसमें आप कितने महीने की EMI करना चाहते है वो सेलेक्ट करें एवं इसके बाद Choose Plan के ऊपर क्लिक करें.

emi plan select kare

चरण 6. अब आपको क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स डालने के लिए कहा जायेगा, इसमें आपको मांगी गयी सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी है.

credit card details fill kare

  • नाम – इसमें आपको अपना नाम डालना है, इसमें वो नाम डाले जो आपके क्रेडिट कार्ड पर दर्ज है.
  • कार्ड नंबर – इसमें आपको अपने क्रेडिट कार्ड के नंबर डालने है, ये नंबर आपको कार्ड पर मिल जायेंगे.
  • Expiry Date – इसमें आपको वो महिना और साल सेलेक्ट करना है जिस वक्त आपका कार्ड एक्सपायर होगा, यह आपको कार्ड के पीछे लिखा हुआ मिलेगा.
  • CVV – इसमें आपको अपने कार्ड के CVV नंबर डालने है, यह आपको क्रेडिट कार्ड के पीछे लिखे हुए मिलेंगे.

जब आप क्रेडिट कार्ड की पूरी जानकारी दर्ज कर लेते है तो इसके बाद आपको Place Order का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर है तो इसके बाद आपका आर्डर सफलतापूर्वक सबमिट हो जायेगा एवं ध्यान रखे की इसमें आप जितनी लम्बी EMI करवाएंगे आपका ब्याज भी उतना ही ज्यादा लगेगा.

Note – अगर आप ऑनलाइन EMI पर फोन लेना चाहते है तो आपके पास क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है तभी आप EMI पर फोन ले सकते है, कुछ बैंक डेबिट कार्ड पर भी EMI करने की सुविधा भी प्रदान करते है, अगर आपके पास इस तरह के बैंक का डेबिट कार्ड है तो उसकी मदद से भी आप फोन की EMI करवा सकते है.

बाजार से EMI पर मोबाइल कैसे ले

हाल में ज्यादातर मोबाइल शॉप पर बजाज फाइनेंस की सुविधा उपलब्ध होती है जिसके माध्यम से आप EMI पर अपना पसंदीदा फोन खरीद सकते है, अगर आप बजाज फाइनेंस से EMI पर फोन लेना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपना बजाज फाइनेंस का अकाउंट बनाना होगा, यह अकाउंट आप उसी मोबाइल शॉप से बनवा सकते है जहां से आप EMI पर फोन ले रहे है.

इसके लिए आपके पास आधार कार्ड और पेन कार्ड होना जरूरी है, अगर आपके पास यह दोनों दस्तावेज उपलब्ध है तो इसके बाद आप अपना बजाज फाइनेंस का अकाउंट खुलवाकर एक नया फोन ले सकते है एवं अगर आप बजाज फाइनेंस पर फोन लेते है तो इसमें आपका ब्याज 0% होगा.

यह भी पढ़े – फोन में स्पैम कॉल बंद कैसे करें? जानिए 2 सुरक्षित तरीके

इस लेख में हमने EMI पर मोबाइल कैसे ले इसकी विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखमोबाइल का डाटा जल्दी ख़त्म होता है? तो अपनाओ यह तरीका
अगला लेखफोन हैंग हो रहा है तो क्या करें? जानिए सबसे खास तरीके
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें