आज हम आपको Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye इसके बारे में बता रहे है, अगर आप कंप्यूटर का उपयोग करते है एवं आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को इंस्टाल करना चाहते है या इस्तमाल करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है.

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye

अक्सर कई लोग अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाना चाहते है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प का उपयोग नहीं कर पाते, कंप्यूटर में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप इससे जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – अगर WhatsApp Hack हो जाए तो क्या करें? जानिए पूरी प्रक्रिया

Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye

कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, अगर आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प का उपयोग करना चाहते है तो सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को इनस्टॉल करना होगा, इसके बाद ही आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को चला पाएँगे, इसके लिए आपको यह तरीका फॉलो करना होगा,

चरण 1. सबसे पहले आपको अपना कंप्यूटर इन्टरनेट से कनेक्ट करना है एवं इसके बाद आपको Window Key Press करनी है, अब आपको इसमें Microsoft Store लिखकर सर्च करना है, इसके बाद आपको माइक्रोसॉफ्ट स्टोर का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा उसे ओपन करें.

microsoft store open kare

चरण 2. जब आप माइक्रोसॉफ्ट स्टोर को खोलेंगे तो इसके बाद आपको सर्च विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें एवं इसमें आपको WhatsApp लिखकर सर्च करें.

microsoft store search par click karen

चरण 3. अब आपको व्हाट्सप्प का ऑफिसियल एप्लीकेशन दिखाई देगा, आपको इसके ऊपर क्लिक करना है एवं इसके बाद आपको Get के ऊपर क्लिक करना है.

pc me whatsapp install kare

चरण 4. जब आप Get के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपके फोन में व्हाट्सप्प डाउनलोड होना शुरू हो जायेगा, जब यह एप्लीकेशन इनस्टॉल हो जाता है तो इसे अपने कंप्यूटर में ओपन करें, अब आपको इसमें एक QR Code दिखाई देगा.

whatsapp qr code open kare

चरण 5. इसके बाद आपको अपने फोन में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन खोलना है एवं इसके बाद सबसे ऊपर आपको 3 डॉट्स का आइकॉन दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

whatsapp me 3 dots par click kare

चरण 6. अब आपको कुछ अलग अलग प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Linked devices के ऊपर क्लिक करना है.

Linked devices par click kare

चरण 7. अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, इसमें आपको Link a device का विकल्प मिलेगा उसके ऊपर क्लिक करें.

link a device par click kare

अब आपके फोन का कैमरा खुल जायेगा इसमें आपको अपने कंप्यूटर में जो QR Code दिखाई दे रहा है उसे स्कैन करना है, जैसे  ही आप QR Code को स्कैन करेंगे तो इसके बाद आपके फोन का व्हाट्सप्प अकाउंट आपके कंप्यूटर में खुल जायेगा.

इस प्रकार से आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प अकाउंट का उपयोग कर पाएंगे एवं ध्यान रखे की आप केवल QR Code स्कैन करके ही कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चला सकते है, कंप्यूटर में आप अपने मोबाइल नंबर का उपयोग करके नया व्हाट्सप्प अकाउंट नहीं बना सकते.

कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाने के फायदे

अगर आप अपने कंप्यूटर में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन को चलाते है तो इसके कई अलग अलग फायदे हो सकते है, हम आपको इसके कुछ बेहतरीन फायदे बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • कंप्यूटर में आपको बड़ी स्क्रीन मिलती है, ऐसे में व्हाट्सप्प का उपयोग करना आसान और आरामदायक हो सकता है.
  • कंप्यूटर में आप कीबोर्ड का उपयोग कर पाएंगे, कीबोर्ड का उपयोग करना मोबाइल की तुलना में काफी तेज और सुविधाजनक हो सकता है.
  • अगर आप फाइल ट्रांसफर करना चाहते है तो व्हाट्सप्प के द्वारा डायरेक्ट फाइल ट्रांसफर कर पायेंगे इससे आपको फाइल भेजने में आसानी होगी.
  • कंप्यूटर में आप अन्य एप्लीकेशन के साथ व्हाट्सप्प का उपयोग कर सकते है, इसमें आपको मल्टीटास्किंग का फीचर मिल जायेगा.
  • कंप्यूटर के द्वारा आप अपने व्हाट्सप्प अकाउंट अथवा व्हाट्सप्प चैट का बैकअप बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
  • अगर आप पढ़ाई के लिए व्हाट्सप्प का उपयोग करते है तो मोबाइल की तुलना में कंपूटर का उपयोग करना काफी ज्यादा सुविधाजनक साबित हो सकता है.
  • अगर आप व्यवसाय के लिए व्हाट्सप्प का उपयोग करते है तो व्यापार के क्षेत्र में कंप्यूटर में व्हाट्सप्प का उपयोग करना अधिक प्रभावी हो सकता है.

इस प्रकार से कंप्यूटर में व्हाट्सप्प का उपयोग करने से कई प्रकार के अलग अलग फायदे हो सकते है, अगर आप चाहो तो एक साथ कंप्यूटर और मोबाइल दोनों डिवाइस में व्हाट्सप्प का उपयोग कर सकते हो.

कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाने के नुकसान

अगर आप कंप्यूटर में व्हाट्सप्प एप्लीकेशन का उपयोग करते है तो ऐसे में आपको कुछ नुकसान भी हो सकते है जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए, हम आपको इसके कुछ खास नुकसान बता रहे है जो निम्न प्रकार से है.

  • मोबाइल की तुलना में कंप्यूटर पर आपको सिमित फीचर देखने के लिए मिलेंगे.
  • शुरुआत में कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाना थोडा असहज लग सकता है.
  • अगर आपका कंप्यूटर डिवाइस असुरक्षित है तो आपका डेटा चोरी हो सकता है.
  • कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाने से बैटरी की अधिक खपत हो सकती है.
  • व्हाट्सप्प से प्राप्त होने वाले नोटिफिकेशन आपको थोडा परेशान कर सकते है.

इस प्रकार से कंप्यूटर में व्हाट्सप्प चलाने के कुछ संभावित नुकसान भी हो सकते है जिन्हें आपको ध्यान में रखना चाहिए, अगर आप कंप्यूटर में अपने व्हाट्सप्प डेटा को सुरक्षित रखना चाहते है तो ऐसे में आपको एक अच्छे एंटी वायरस का उपयोग करना चाहिए.

यह भी पढ़े – Phone Me Dual WhatsApp Kaise Chalaye? जानिए पूरी प्रक्रिया

इस लेख में हमने आपको Computer Me WhatsApp Kaise Chalaye इसके बारे में जानकारी प्रदान की है, अगर आपके मन में इससे जुडा किसी भी प्रकार का सवाल है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

Previous articleअगर WhatsApp Hack हो जाए तो क्या करें? जानिए पूरी प्रक्रिया
Next articleWhatsApp Account Delete Kaise Kare? मात्र 2 मिनट में
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here