आज हम आपको ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करें मोबाइल से इसके बारे में बता रहे है, अगर आप किसी कारणवश अपने ब्लूटूथ  को एंड्राइड मोबाइल के साथ कनेक्ट करना चाहते है तो ऐसे में यह जानकारी आपके लिए बहुत ही उपयोगी साबित होने वाली है, इसमें हम आपको ब्लूटूथ कनेक्ट करने की पूरी प्रक्रिया बतायेंगे.

ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करें मोबाइल से

कई बार यूजर अपने फोन को ब्लूटूथ  के साथ कनेक्ट करने का प्रयास करता है लेकिन सही जानकारी पता न होने के कारण वो अपने फोन को ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट नहीं कर पाता, अगर आप ब्लूटूथ को फोन से कनेक्ट करने से जुडी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस लेख को ध्यान से पढ़े.

यह भी पढ़े – मोबाइल का कैमरा कैसे ठीक करें? सबसे आसान तरीके

ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करें मोबाइल से

अगर आप ब्लूटूथ को अपने मोबाइल के साथ कनेक्ट करना चाहते है तो इसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है, आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर बहुत ही आसानी से फोन को ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर सकते है, इसके लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, इसके बाद आपको More connections का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

more connections par click kare

चरण 2. अब आपको कुछ अलग अलग विकल्प दिखाई देंगे, इसमें आपको Bluetooth के ऊपर क्लिक करना है.

Bluetooth par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको ब्लूटूथ डिसएबल दिखाई देगा, इसमें आपको इनेबल के आइकॉन पर क्लिक करके अपने फोन में ब्लूटूथ इनेबल कर देना है.

Bluetooth enable kare

चरण 4. अब आपको सभी एक्टिव ब्लूटूथ डिवाइस की लिस्ट दिखाई देगी, इसमें आपको Available Devices में जाना है एवं उस ब्लूटूथ डिवाइस के ऊपर क्लिक करना है जिसे आप अपने फोन के साथ कनेक्ट करना चाहते है.

Bluetooth device par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपका फोन उस ब्लूटूथ डिवाइस के साथ सफलतापूर्वक कनेक्ट हो जायेगा, यह तरीका फोन को ब्लूटूथ  के साथ कनेक्ट करने का सबसे आसान और सबसे सुरक्षित तरीका है.

फोन ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट नहीं हो रहा

कई लोगो को यह शिकायत रहती है की उनका फोन ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट नहीं हो पाता तो इसके कई अलग अलग कारण हो सकते  है, अगर आपने फोन सेटिंग के साथ कोई छेड़छाड़ की है तो आपको यह दिक्कत हो सकती है, इसे ठीक करने के लिए आपको निम्न तरीका फॉलो करना होगा.

चरण 1. सबसे पहले आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है, अब आपको स्क्रॉल करना है एवं इसके बाद आपको System का विकल्प दिखाई देगा उसके ऊपर क्लिक करें.

system par click kare

चरण 2. जब आप सिस्टम के ऊपर क्लिक करेंगे तो इसके बाद आपको Reset Phone का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

reset phone par click kare

चरण 3. इसके बाद आपको Reset Wi-Fi, Mobile, & Bluetooth Settings का विकल्प दिखाई देगा आपको उसके ऊपर क्लिक करना है.

erase all data select kare

चरण 4. इसके बाद आपको एक पॉपअप दिखाई देगा, इसमें आपको Reset Settings के ऊपर क्लिक कर देना है.

reset settings par click kare

जैसे ही आप इतनी प्रक्रिया पूरी कर लेते है तो इसके बाद आपके फोन में Bluetooth की सेटिंग रिसेट हो जाएगी एवं इसके बाद आप अपने फोन को बहुत ही आसानी से ब्लूटूथ के साथ कनेक्ट कर पाएंगे.

नोट – आवश्यकता न होने पर आपको अपने फोन का ब्लूटूथ बंद कर देना चाहिए, क्युकी ब्लूटूथ को इनेबल रखने से बैटरी की खपत बढती है और आपका फोन जल्दी डिस्चार्ज हो सकता है, इसके अलावा अगर आपके फोन का प्रोसेसर Low है तो यह आपके फोन के परफॉरमेंस पर भी असर डाल सकता है.

यह भी पढ़े – फोन हैंग हो रहा है तो क्या करें? जानिए सबसे खास तरीके

इस लेख में हमने आपको मोबाइल से ब्लूटूथ कैसे कनेक्ट करें इसके बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की है, अगर आप इससे जुड़ा किसी भी प्रकार का सवाल पूछना चाहते है तो आप हमे कमेंट कर सकते है एवं जानकारी अच्छी लगे तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर जरुर करें.

पिछला लेखमोबाइल का कैमरा कैसे ठीक करें? सबसे आसान तरीके
अगला लेखफोन की भाषा कैसे बदले? जानिए सबसे आसान तरीका
Raghuveer Charan
Raghuveer Charan is a tech enthusiast and content expert specializing in technology, social media, and gaming. With a passion for digital trends and interactive experiences, he delivers engaging, insightful, and well-researched content. When not writing, he enjoys exploring new games, tracking social media trends, and staying updated on the latest tech innovations.

अपना सवाल यहाँ पूछे

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें